गुलशन कश्यप/जमुई. फेस्टिव सीजन चल रहा है और त्योहारों के इस मौसम में हर कोई अपने खास को तोहफे देते है. लोग अक्सर इस स्थिति में रहते हैं कि वह अपने खास को क्या गिफ्ट दें. इतना ही नहीं कई बार लोग गिफ्ट पसंद करते वक्त बजट का भी ध्यान रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं, जो आप गिफ्ट के तौर पर अपने खास लोगों को दें सकते हैं. इनमें से कई चीजें तो ऐसी हैं जो आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगी.
हम जिस गिफ्ट के बारे में सबसे पहले आपको बताने जा रहे हैं, वह आपकी यादों को ताजा कर देगा. दरअसल, आप अपने खास व्यक्ति को फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं. फोटो फ्रेम के जरिए आप अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं. इसे घर में सजावट के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. कई फोटो फ्रेम दीवार में लटकाने के लायक बनी होती हैं, जबकि कई टेबल पर खड़ी करने लायक है.
ज्वेलरी गिफ्ट करना भी अच्छा आईडिया
अगर आप अपने किसी खास को कुछ बेहतर गिफ्ट करना चाहते हैं तो ज्वेलरी से अच्छा कोई आईडिया नहीं हो सकता है. जरूरी नहीं है कि इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए जाएं. ज्वेलरी के तौर पर इयर रिंग, नोज रिंग, अंगूठी जैसी चीज भी गिफ्ट कर सकते हैं. बाजारों में गोल्ड, प्लेटटिनम, डायमंड, सिल्वर आदि के ज्वैलरी उपलब्ध है. 30 से 50 हजार तक खर्च कर आप अपने स्पेशल वन को गिफ्ट दे सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी को त्यौहार के सीजन में पारंपरिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो इसके लिए पारंपरिक वस्त्रों से बेहतर कोई आईडिया नहीं. आप किसी लड़की को पारंपरिक साड़ी या लड़के को कुर्ता पजामा भी गिफ्ट के रूप में भेंट कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Diwali, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 20:03 IST