गाय ने दिया 2 सिर, 4 आंख और 7 पैरों वाली बछड़ी को जन्म, सिजेरियन डिलीवर हुई

सांवलदान रतनू.

जैसलमेर. दुनिया में कई बार विधाता ऐसी रचना रच देता है जिसको देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो उठता है. लेकिन जब तथ्य आंखों के सामने हो तो हैरान करने वाले घटनाओं पर विश्वास करना ही पड़ता है. कुछ ऐसा ही हुआ है राजस्थान में. यहां भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बसे सीमावर्ती जिले जैसलमेर में एक गाय ने अजीबो-गरीब बछड़ी को जन्म दिया है. इस बछड़ी के दो सिर और सात पैर हैं. इस अजीबो-गरीब बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन जन्म के कुछ देर के बाद ही उसने दम तोड़ दिया.

सरहदी जिले जैसलमेर शहर के जिला पशु चिकित्सालय में शुक्रवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गाय ने ट्विन्स बछड़ी को जन्म दिया. उसके दो मुंह और सात पैर थे. दो मुंह वाली इस बछड़ी के जन्म की खबर जब लोगों को लगी तो पशु चिकित्सालय में इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी ने इसे कुदरत का करिश्मा बताया तो किसी ने इसे परमात्मा का चमत्कार.

विज्ञान की मानें तो भ्रूण विकास के दौरान अतिरिक्त कोशिकाओं के विकसित होने से ऐसे बच्चों का जन्म होता है. जानवर और मनुष्य दोनों में कभी-कभी ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है. वरिष्ठ पशु चिकित्सक वासुदेव गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को जैसलमेर के थईयात गांव के पास जुंझारदान नाम के शख्स की गाय के प्रसव पीड़ा का समाचार मिला था. उसके बाद नगर परिषद की एम्बुलेंस से गाय को पशु अस्पताल लाया गया.

क्रिटिकल केस के चलते गाय के ऑपरेशन किया गया. गाय ने बछड़ी को जन्म दिया. वह बछड़ी ट्विन्स थी. उसके दो सिर,दो पूंछ, चार आंख, चार कान, और सात पैर थे. लेकिन कुछ समय बाद बछड़ी की मौत हो गई है. डॉ. गर्ग ने पशुपालकों से अपील की है कि पशुओं में ऐसी स्थिति होने पर देसी नुस्खे ना आजमा करके तुरंत अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें ताकि पशुधन की जान बचाई जा सके. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में ऐसे कई केस पहले भी आ चुके हैं.

Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *