नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. चोट की वजह से हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप के सभी मैचों से बाहर हो चुके हैं. अगर उनकी चोट गहरी हुई तो शायद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी दिखाई ना दे. ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज में कप्तानी संभाल सकते हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस कप्तानी की रेस में सूर्यकुमार यादव भी है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ में से कोई एक खिलाड़ी कप्तानी कर सकता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई के हवाले से कहा, ” हार्दिक पंड्या अभी तक पूरी तरह फि नहीं हुए हैं. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल है. इसकी संभावनाए काफी ज्यादा है कि हार्दिक साउथ अफ्रीका सीरीज में सामने आए. हार्दिक की जगह लेने के लिए सूर्यकुमार यादव या रुतुराज गायकवाड़ सबसे आगे हैं.”
‘ड्रेसिंग रूम में लॉक करो और मैच जीतो..’ वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दिया जीतने का अनोखा ट्रिक
सूर्यकुमार यादव ने आज तक भारत के लिए किसी भी मैच में कप्तानी नहीं की है. अगर उन्हें मौका मिला तो वह पहली बार टीम इंडिया का नेतृत्व करते दिखाई देंगे. सूर्यकुमार ने भारत के लिए अब तक कुल 53 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1800 से ज्यादा रन बनाए हैं. सूर्या टी20 में 3 शतक भी जड़ चुके हैं. अगर उन्हें कप्तानी करने का मौका मिलता है तो सूर्या के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का बढ़िया मौका होगा.
ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.
.
Tags: India vs Australia, Ruturaj gaikwad, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 13:51 IST