हाइलाइट्स
गामा पहलवान को आमतौर पर रुस्तम ए हिंद के नाम से भी जाना जाता है.
मरियम नवाज की मां कुलसूम नवाज मशहूर गामा पहलवान की नातिन थीं.
इस तरह गामा पहलवान रिश्ते में पंजाब की होने वाली सीएम मरियम के परनाना हुए.
Relationship of Maryam Nawaz with Gama Pehlwan: पाकिस्तान में हाल ही हुए चुनाव के बाद तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का सरकार बनाना तय है. नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनेंगी. सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं मरियम का मुख्यमंत्री के रूप में केवल शपथ लिया जाना बाकी है. मरियम नवाज की मां कुलसूम नवाज मशहूर गामा पहलवान की नातिन थीं. इस तरह गामा पहलवान रिश्ते में मरियम नवाज के परनाना हुए.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज का 2018 में लंदन में इंतकाल हो गया था. उस समय वो 68 वर्ष की थीं. निधन से एक साल पहले ही कुलसूम को कैंसर होने की जानकारी हुई थी और 2018 में 14 जून को उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था.कुलसूम साल 2017 में सांसद चुनी गईं थीं, लेकिन वो शपथ नहीं ले पाईं क्योंकि अपने इलाज के लिए वो विदेश में थीं.
पहलवानों के परिवार से थीं मरियम की मां
कुलसूम का जन्म साल 1950 में एक व्यापारी और निवेशक मोहम्मद हफीज बट और उनकी पत्नी रजिया बेगम के यहां हुआ. उनकी दो बहनें और दो भाई भी थे. उनके पिता मूल रूप से कश्मीरी थे और लाहौर में बस गए थे जबकि उनकी मां रजिया बेगम अमृतसर के एक प्रसिद्ध पहलवान परिवार से थीं जो 1947 में भारत से लाहौर जाकर बस गया था. कुलसूम ने लाहौर के प्रतिष्ठित फ़ॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज यूनिवर्सिटी से उर्दू साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. साल 1971 में अमीर उद्योगपतियों के परिवार में नवाज शरीफ़ से उनका निकाह हुआ. उनके पति तीन बार (1990-1993, 1997-1999 और 2013-2017) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
ये भी पढ़ें- पटियाला पैग क्यों होता है इतना बड़ा? क्या है पंजाब के महाराजा के साथ इसका कनेक्शन
शरीफ खुद भी रहे हैं पंजाब के सीएम
मरियम नवाज के दादा मोहम्मद शरीफ ने नवाज शरीफ के राजनीति में आने की राह तैयार की. नवाज शरीफ 1977 में सेना के समर्थन वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी में शामिल हो गए और फिर पंजाब के तत्कालीन सैन्य गवर्नर जनरल गुलाम जिलानी खान ने उन्हें राजनीति के लिए तैयार किया. बिजनेस स्टडीज में स्नातक शरीफ को जल्द ही पंजाब प्रांत की सेना से संचालित कैबिनेट में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया. 1985 के गैर-पार्टी चुनावों में वह पंजाब के मुख्यमंत्री बने और 1990 में पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
नवाज शरीफ की राजनीतिक उत्तराधिकारी 50-वर्षीया मरियम नवाज. (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें- कैसे शान-ओ- शौकत का जीवन बिताते हैं जामा मस्जिद के शाही इमाम, कहां से होती है मोटी कमाई
हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पास 842.58 मिलियन रुपये से अधिक की संपत्ति है. मरियम नवाज ने अपने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. डिटेल के अनुसार, मरियम लाहौर में 1500 कनाल से अधिक भूमि की मालकिन हैं. संपत्ति को लेकर दिए गए डिटेल के अनुसार, एक वर्ष में उनकी संपत्ति में 4 मिलियन रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है.
इंग्लिश लिटरेचर में किया है एमए
मरियम ने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता के रूप में एमए (इंग्लिश लिटरेचर) को दिखाया है. नवाज शरीफ की बेटी ने कागजात में बताया है कि उनके पास 17.5 लाख रुपये का सोना है. जबकि, उनके विभिन्न बैंक खातों में 10 मिलियन से अधिक रुपये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास विभिन्न कंपनियों में 12.2 मिलियन रुपये के शेयर हैं. विदेश में मरियम के नाम कोई संपत्ति नहीं है.
कौन थे गामा पहलवान
गामा पहलवान को आमतौर पर रुस्तम ए हिंद के नाम से भी जाना जाता है. वह बीसवीं सदी की शुरुआत में दुनिया के अपराजित कुश्ती चैंपियन थे. उन्होंने 50 साल तक अपने करियर में लगाए थे और उन्हें अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों में से एक माना जाता है. 1947 में भारत के विभाजन के बाद वह नवगठित पाकिस्तान में चले गए थे. गामा पहलवान अपने कठोर वर्कआउट के कारण दुनिया के महानतम पहलवानों में से एक बन गए थे. गामा रोजाना ट्रेनिंग के दौरान अखाड़े में 40 साथी पहलवानों से भिड़ जाते थे. गामा 1 दिन में 5000 बैठक और 3000 दंड भी लगाया करते थे. ग्रेट गामा 95 किलो डोनेट के आकार की व्यायाम डिस्क के साथ स्क्वायट किया करते थे.
.
Tags: Maryam Nawaz, Nawaz sharif, Pakistan Election, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 15:09 IST