रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व जल्द आने वाला है इसको लेकर बाजरें सज चुकी है. साथ ही लोगो के घर में छठ पर्व के गीत बजने लगे हैं. छठ पर्व में स्थानिय भाषा के गानो के तर्जी दी जाती रही है. ऐसे में हजारीबाग की बरही प्रखंड की रहने वाली रीना सनम का छठ पर्व का गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस गीत का बोल “छोटे मोटे घर के कोठारिया ओ में सोना जडल है” है.
गायिका रीना सनम ने कहा कि उन्हें बचपन से ही गीत गाने का शौक था. बचपन के समय गांव में होने वाली शादियों, शिवचर्चा और कार्यक्रमों में गाने गाया करती थी. साल 2015 में उनकी शादी चतरा जिले में हो गया था. फिर वो अपने पति के पास चतरा से अंबाला चली गई थी. उनके पति वहीं पर ठेला लगाया करते थे. रीता अंबाला में रहने के दौरान अपने गाने के बोल भी लिखने लग गई.
छठ को लेकर 4 कार्यक्रम का न्योता
रीना आगे बताती है कि वह पिछले एक साल से पूर्ण रूप से खोरठा भाषा में गाने और गीत गा रही हूं. गानों और गीत के लिए दिलीप रोमियो से प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही हूं. साथ ही जिले के अलग अलग प्रखंडों में जाकर वो कई प्रकार के कार्यकर्मों में भाग भी लेती है. कार्यक्रमो में भाग लेने से उनकी आमदनी भी होती है. अभी छठ को लेकर 4 कार्यक्रम का न्योता आ चुका है.उन्होंने बताया कि हमारा समाज अभी भी यह मानने को तैयार नहीं है कि घर की बहू बेटी घरेलू कार्यक्रम के आलावा भी गाने और गीत गा सकती है. अभी भी मेरे ससुराल के लोग इसका समर्थन नही करते है. इसी कारण से मैं अब चतरा जिला छोड़ अपने मायके बरही में रहती है. यहां के परिवार वाले इस चीज पर पूर्णता: समर्थन करते है. साथ ही अब जहां भी जाती हूं तो लोग पहचान जाते है. इससे ये संतोष है कि मेरी खुद कि एक पहचान है.
.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 15:27 IST