गाड़ी से आ रही थी खन-खन की आवाज, सेविंग कीट के माल में छिपा था ये सामान

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर:- बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद बड़े पैमाने पर शराब खपाए जा रहे हैं. अब जबकि होली का समय आ गया है, तो शराब के तस्कर भी नए-नए जुगाड़ लगा रहे हैं. कभी तेल के टैंकर में शराब छिपाकर, तो कभी बालू और गिट्टी लोड ट्रक में शराब की तस्करी हो रही है. इस बार तो मुजफ्फरपुर में तस्करों ने कुछ नई ही तरकीब निकाली. सेविंग प्रोडक्ट बनाने वाली एक कंपनी के प्रोडक्ट के साथ छुपा कर शराब लाया गया था. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम की नजरों से हुए बच नहीं पाया. दरअसल उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में शराब की खेप उतारी जा रही है. इसके बाद उत्पात विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब को जब्त कर लिया. इसकी कीमत 25 लाख आंकी गई है.

जिलेट रेजर के बीच छिपाकर लाया गया था शराब
आपको बताते दें कि जब मौके पर विशेष टीम छापेमारी करने पहुंची, तो वह भी शराब लाने का तरीका देख हैरान हो गई. इनके शराब लाने का तरीका थोड़ा अलग था. शराब को सेविंग करने वाले जिलेट रेजर के बीच छिपाकर लाया गया था. इसके बाद उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बड़े कंटेनर के साथ शराब को जब्त कर लिया. पिछली बार तेल के टैंकर में 50 लाख से अधिक का शराब छिपाकर लाया गया था, जिसे पुलिस टीम ने जब्त किया था.

नोट:- गन्ने की खेती का ये है सही तरीका, एक बार मान लें इस वैज्ञानिक की सलाह, होगी दोगुनी पैदावार

एक कॉल ने बिगाड़ दिया खेल
छापेमारी दल की पदाधिकारी महिमा कुमारी ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र में एक बड़े कंटेनर में पंजाब से होली के लिए शराब की बड़ी खेप मंगवाई गई है. इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और लोकेशन पर छापेमारी की गई. यहीं से भारी मात्रा में शराब और एक कंटेनर को जब्त किया गया है. हालांकि जब तक छापेमारी टीम स्थल पर पहुंचती, तस्कर फरार हो गए थे. अब उनके संभावित लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है.

Tags: Alcohol, Bihar News, Illegal alcohol, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *