गाड़ी का नंबर है 420 तो अब नहीं होगा शर्मिंदगी, 1 जुलाई से होगा बदलाव

रायपुर. छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत भर में नया कानून 1 जुलाई से लागू होगा. नए कानून में बदलाव के बाद सेक्शन कम हुए है. साथ ही कुछ ऐसी धाराओं जैसे 420 की धारा में अंक बदले है. 420 सीरिज के नंबर लोग लेने से बचते थे. मगर अब यह नंबर 316 होगा. अब आसानी से 420 नंबर ले सकेंगे. अब गाड़ी मालिक को किसी तरह की उलझन झेलनी नहीं पड़ेगी. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई 2023 से लागू हो जाएगी. इनके कई धाराओं के अंकों में बदलाव किया है.

जानें क्या होगा बदलाव
धारा 420 हो जाएगा 316
धारा 144 अब 187 हो जाएगा
इसी तरह 376 रेप की धारा को बदला गया है
20 नए अपराधों को समाहित किया गया है
19 धाराओं  को हटाया गया है
गैगरेप के लिए 20 साल की सजा या आजीवन कारावास

नए आपराधिक कानून: आपकी गाड़ी का नंबर है 420 तो अब नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी, 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ें: ग्वालियर PHE घोटाले में आया नया मोड, 9 महीने बाद मास्टर माइंड गिरफ्तार, जुर्म साबित करना हुआ पुलिस के लिए चैलेंज

वाहनों के पंजीयन में हर सीरिज पर 420 नंबर अलाट होता है. इसी तरह मोबाइल और मकानों के नंबर होते है. अब तक लोग 420 सीरिज के नंबर लेने से बचते थे, क्योकि इस नंबर का मतलब ठग और जालसाज ही होता था, मगर अब इस धारा के अंक को बदल दिया गया है.

Tags: Chhattisgarh news, Criminal Laws, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *