गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों का सफर होगा आसान, कब से चलेगी रैपिड ट्रेन..?

हाइलाइट्स

सेमी हाई स्पीड ट्रेन नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से दुहाई तक हो रहा है
जल्द ही साहिबाबाद से दुहाई तक चल रही रैपिड ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार तक चलने लगेगी

गाजियाबाद. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड ट्रेन परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है. सेमी हाई स्पीड ट्रेन नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से दुहाई तक हो रहा है. आरआरटीएस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही साहिबाबाद से दुहाई तक चल रही रैपिड ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार तक चलने लगेगी. इससे गाजियाबाद से दिल्ली नौकरी के लिए जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

रैपिड ट्रेन नमो भारत का संचालन भले ही शुरू हो गया हो, लेकिन जब तक इस लाइन को दिल्ली से नहीं जोड़ा जाता, तब तक लोगों को विशेष राहत नहीं मिलेगी. दरअसल, रैपिड रेल को चलाने के लिए आनंद विहार से वैशाली मेट्रो स्टेशन तक सुरंग बनाई गई है. आरआरटीएस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही साहिबाबाद से दुहाई तक चल रही रैपिड दिल्ली के आनंद विहार तक चलने लगेगी.

दिल्ली तक कब चलेगी रैपिड ट्रेन
साहिबाबाद से आनंद विहार को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए तेजी से काम चल रहा है. आरआरटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, अप्रैल तक साहिबाबाद से दुहाई तक चल रही रैपिड ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार तक चलने लगेगी. इसके बाद सराय काले खां से भी रैपिड रेल चलाई जाएगी. अनुमान है कि जून 2025 तक दिल्ली से मेरठ तक भी रैपिड रेल चलने लगेगी.

टनल का काम हुआ पूरा
बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद से दिल्ली नौकरी के लिए जाते हैं. दिल्ली के आनंद विहार से साहिबाबाद तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होते ही ऐसे लोगों को काफी राहत मिलेगी. दरअसल, नमो भारत रैपिड रेल को चलाने के लिए आनंद विहार से वैशाली मेट्रो स्टेशन तक सुरंग बनाई गई है. यह सुरंग करीब चार माह पहले ही बनकर तैयार हो चुकी है.

Rapid Rail: गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों का सफर होगा आसान, जानिए कब से चलेगी नमो भारत?

आनंद विहार में RRTS स्टेशन का काम 75 फीसदी पूरा
वैशाली मेट्रो स्टेशन से साहिबाबाद तक रैपिड रेल ओवरब्रिज पर चलेगी, जिसके लिए ओवरब्रिज भी बनकर तैयार है. आरआरटीएस के अधिकारियों के मुताबिक आनंद विहार में आरआरटीएस का स्टेशन बनाने का काम करीब 75 प्रतिशत तक हो गया है और होली से पहले स्टेशन को तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आनंद विहार से सराय काले खां की ओर खिचड़ीपुर तक टनल है, जिसका निर्माण पूरा हो गया है. इसके आगे सराय काले खां तक ट्रेन ओवरब्रिज पर चलेगी.

82.5 किलोमीटर का है पूरा कॉरिडोर
आरआरटीएस की दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ परियोजना 82.15 किलोमीटर लंबी है. यह सेमी-हाई स्पीड रेल परिवहन का कॉरिडोर है. यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की आरआरीएस की तीन रैपिड-रेल कॉरिडोर में से एक है. इसके पूरा होने के बाद नमो भारत रैपिड रेल करीब 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. इससे दिल्ली से मेरठ के मीच का सफर महज 60 मिनट में पूरा हो सकेगा. इस परियोजना में दिल्ली से मेरठ के बीच सराय काले खां, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो स्टेशन हैं. वहीं परियोजना की अनुमानित लागत करीब 3,749 मिलियन डॉलर है.

Tags: Ghaziabad News, Trains, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *