विशाल झा/गाजियाबाद: देवभूमि उत्तराखंड जितना अपनी सुंदरता के कारण जाना जाता है उतना ही संस्कृति के कारण के कारण देश में अलग पहचान रखता है. उत्तराखंड की गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति देशभर में काफी प्रसिद्ध है. इन दिनों गाजियाबाद की इंदिरापुरम में मिनी उत्तराखंड जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद में पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति द्वारा इंदिरापुरम के शिप्रा मॉल ग्राउंड में तीन दिवसीय उत्तरैणी मकरैणी कौथिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
इस मेले में उत्तराखंड की सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों आयोजन और उत्तराखंड के सहन व खानपान की झलक देखने को मिल रही है. इसके साथ ही लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों और लोकनृत्य प्रस्तुति किया जा रहा है. साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर देवताओं का आह्वान भी किया जा रहा है. इस दौरान देवभूमि संस्कृति से जुड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं.
राम मंदिर की थीम पर बना स्टेज
पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सागर रावत ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर स्टेज को सजाया गया है. जहां लगातार उत्तराखंड के विभिन्न कलाकारों द्वारा परफॉर्मेंस दी जा रही है. मेले में लगभग 50 से भी ज्यादा स्टॉल लगाए गए है. इन स्टॉल के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति और खान-पान का स्वाद उन लोगों तक भी पहुंचा जा रहा है जो इससे अभी तक अनजान थे. यह मेला तीन दिनों तक चलेगा.
कहां लगा है यह मेला?
खास बात यह है कि मेले में बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था की गई है और महिलाओं के लिए उत्तराखंड के आभूषणों की काफी वैरायटी उपलब्ध है जो आमतौर पर दिल्ली-एनसीआर में देखने को नहीं मिलती. यहां आने के लिए गाजियाबाद के मोहन नगर से आप टेंपो की सहायता से शिप्रा मॉल पहुंच सकते है. शिप्रा मॉल से पैदल आप मेला ग्राउंड तक आ सकते हैं.
.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 17:05 IST