गाजियाबाद: गाजियाबाद के नए डीएम इंद्र विक्रम सिंह ( IAS Indra Vikram Singh) चार्ज लेते ही एक्शन में आ गए हैं. अलीगढ़ से गाजियाबाद आए नए डीएम साहब ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से जिले में विशेष अभियान शुरू करने का आदेश दे दिया है. अब इस विभाग के द्वारा खाद्य वस्तुओं के दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने गाजियाबाद के राजेंद्र नगर, आदर्श नगर, खोड़ा, मसूरी और डासना से हल्दी पाउडर, दूध, चावल, घी, तेल, चने और मसूर की दाल सहित कुल 12 नमूनें लेकर जांच के लिए लैब में भेजा है.
विभाग ने कहा है कि अगर जांच रिपोर्ट में गड़बड़ियां पाई जाती हैं तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने कहा है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में नकली सामान बाजार में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं.
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से जिले में विशेष अभियान शुरू करने दे दिया आदेश
गाजियाबाद के नए डीएम एक्शन में
गाजियाबाद जिला प्रशासन को इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के नए डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने पद संभालने के बाद ही मिलावटी सामानों की बिक्री पर कार्रवाई शुरू कर दी है. खाद्य पदार्थों के सामान खासतौर पर मसाले, दूध, हरी सब्जियों में मिलावट कर बेचना अपराध है. डॉक्टर भी मानते हैं कि बाजार में मिलावटी चीजें खाने से लोगों को गंभीर बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है.
मिलावट खोरों पर कार्रवाई तेज
दिल्ली-एनसीआर में मिलावटी खाद्य पदार्थ खूब बिक रहे हैं. इसकी जानकारी फूड सेफ्टी विभाग को भी रहती है, इसके बावजूद मिलावट खोरों पर कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में गाजियाबाद के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कार्यभार संभालने के दूसरे दिन ही गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जगह-जगह जाकर खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रह करने को कहा है.
हल्दी पाउडर, दूध, चावल, घी, तेल, चने और मसूर की दाल सहित कुल 12 नमूनें लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: UP- बिहार के युवा नौकरी का प्लान डालिए टोकरी में… शुरू करें यह बिजनेस… हर महीने कमाने लगेंगे हजारों रुपये
गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि मेरी प्राथमिकताओं में चुनाव, भूजल, ट्रैफिक जाम, पार्किंग, मिलावट सहित अन्य कई विषय हैं. जन शिकायतों के निराकरण और जनसुविधाऐं दिलाने के लिए हर समय तैयार रहूंगा. गाजियाबाद में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुधार के कार्य करवाए जाएंगे.’
.
Tags: District Magistrate, Food and Civil Supplies Department, Ghaziabad News, IAS Officer
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 21:10 IST