गाजा में हमास के दर्जनों आतंकियों के सरेंडर का दावा: इजराइली मीडिया ने फोटो जारी किए; लेबनान से हमले में इजराइली की मौत

तेल अवीव4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हमास आतंकियों के कथित सरेंडर की यह तस्वीर टाइम्स ऑफ इजराइल ने जारी की है। - Dainik Bhaskar

हमास आतंकियों के कथित सरेंडर की यह तस्वीर टाइम्स ऑफ इजराइल ने जारी की है।

इजराइली अखबार ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ ने गुरुवार रात दावा कि गाजा में हमास के दर्जनों आतंकियों ने इजराइली सेना के सामने सरेंडर कर दिया है। इनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

दूसरी तरफ, लेबनान से इजराइल पर हमले तेज हो गए हैं। गुरुवार को फिर लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने एंटी टैंक मिसाइलें इजराइली क्षेत्र में दागीं। इनमें एक आम नागरिक की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
हमास के जिन आतंकियों के सरेंडर का दावा किया जा रहा है। उनकी सही संख्या सामने नहीं आ सकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह सरेंडर जाबेलिया इलाके में हुआ है। तस्वीरों में कई लोग सिर्फ अंडर गारमेंट्स में नजर आ रहे हैं और उनके पास सैनिक खड़े हैं। कुछ लोगों ने गाजा के उत्तरी इलाके में भी आत्मसर्मपण किया है। हालांकि, इनकी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं।

इन सभी लोगों की आंखों पर पट्टी बांधी गई है और हाथ पीछे की तरफ बंधे हैं। एक फोटो में कथित तौर पर सरेंडर करने वाले लोगों को मिलिट्री ट्रक में देखा जा सकता है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस यानी IDF ने अब तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

सरेंडर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इजराइली सेना की तरफ से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

सरेंडर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इजराइली सेना की तरफ से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

गाजा में अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए
हमास के कब्जे वाले गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार रात दावा किया कि इजराइली हमलों में अब तक कुल 17 हजार 177 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 46 हजार लोग घायल हैं।
बुधवार से गुरुवार के दरमियान 350 लोगों की मौत हुई और 1900 लोग घायल हुए हैं।

इजराइली नागरिक की मौत
लेबनान की जमीन से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह लगातार इजराइल पर मिसाइल हमले कर रहा है। गुरुवार को मतात इलाके में एेसा ही एक हमला हुआ और इसमें एक इजराइली नागरिक मारा गया। मारे गए इजराइली की उम्र करीब 60 साल थी।

इस हमले के बाद इजराइली एयरफोर्स ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जबरदस्त हमले किए। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि दक्षिणी लेबनान में किए गए हमलों में हिजबुल्लाह को कितना नुकसान हुआ।

एल्नेव एमैनुएल की यह तस्वीर टाइम्स ऑफ इजराइल ने जारी की है।

एल्नेव एमैनुएल की यह तस्वीर टाइम्स ऑफ इजराइल ने जारी की है।

इजराइली सैनिक के ऑर्गन्स ने चार लोगों की जान बचाई
‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास के खिलाफ जंग में जान गंवाने वाले एक इजराइली सैनिक के अंगदान की वजह से चार लोगों को नई जिंदगी मिली है।

मारे गए सैनिक का नाम एल्नेव एमैनुएल है। उसकी उम्र 22 साल थी। एल्नेव 5 दिसंबर को गाजा में घायल हुआ था। अगले दिन यानी 6 दिसंबर को उसका निधन हो गया। परिवार ने इजराइल के नेशनल ट्रांसप्लांट सेंटर को जानकारी दी कि वो एल्नेव के ऑर्गन्स डोनेट करना चाहते हैं।

एल्नेव का दिल और फेफड़े एक अज्ञात शख्स को लगाए जा चुके हैं। लीवर 53 साल की महिला में ट्रांसप्लांट किया गया। किडनी और पैनक्रियाज 45 साल की महिला को लगाए गए।

अल जजीरा के पत्रकार का परिवार मारा गया
गाजा में जारी इजराइली हमलों में ‘अल जजीरा’ टीवी चैनल के पत्रकार मोआमिन अल शराफी के परिवार के 22 सदस्य मारे गए हैं। टीवी चैनल के मुताबिक- शराफी का परिवार गाजा के जाबेलिया शहर के घर में मौजूद था। इसी दौरान इजराइली फाइटर जेट्स ने वहां बम बरसाए। मारे गए परिजनों में शराफी के पेरेंट्स, भाई-बहन और पत्नी शामिल हैं। उनका एक भतीजा और भतीजी भी मारे गए हैं।

शराफी के मुताबिक- हमले के बाद वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया। बमबारी की वजह से सिविल डिफेंस का कोई मेंबर वहां नहीं पहुंच सका। हम उन्हें अंतिम विदाई भी नहीं दे सके। घटना बुधवार सुबह की बताई गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *