हाइलाइट्स
इजरायल द्वारा हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी में हवाई हमला फिर से तेज हो गया है.
इजरायल के हवाई हमले में रविवार की रात को 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
गाजाः इजरायल-हमास के बीच करीब चल रही जंग को दो महीने से भी अधिक का समय हो गया है. लेकिन युद्ध समाप्त होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच इजरायल ने गाजा पट्टी में अपने हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में रविवार को हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक शरणार्थी शिविर में कई घरों पर हुए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमले में फिलिस्तीनी क्षेत्र के केंद्र में अल-मगाजी शिविर में घरों को नष्ट कर दिया. नेयूज एजेंसी एएफपी ने मौतों की संख्या को लेकर पुष्टि नहीं की.
मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा, ‘अल-मगाजी नरसंहार में अब तक 70 लोगों की मौत हो गई है.’ एएफपी द्वारा संपर्क करने पर इजरायली सेना ने कहा कि वह रिपोर्ट की “जांच” कर रही है. इससे पहले कुद्रा ने कहा था कि हमले में एक आवासीय ब्लॉक नष्ट हो गया है, जहां बहुत अधिक संख्या में एक परिवार रहता था. इसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इसके अलावा गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के एक और हमले में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. यह हमला उत्तरी गाजा के जबालिया शिविर में उनके घर पर हुआ.
एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेतावनी दी थी कि क्षेत्र में कोई जगह सुरक्षित नहीं है और इजराइल की आक्रामकता से लोगों तक मानवीय मदद पहुंचाने में ‘‘अत्यधिक बाधा’’ आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से शनिवार को बात की और इसे निजी बातचीत करार दिया. एक दिन पहले बाइडन प्रशासन ने एक बार फिर राजनयिक संदर्भ में इजराइल का बचाव किया.
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव अंगीकार किया जिसमें गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता की आपूर्ति में तेजी लाने का आह्वान किया गया है. हालांकि प्रस्ताव में युद्ध विराम का जिक्र नहीं है. नेतन्याहू के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में बाइडन ने कहा, ‘मैंने युद्ध विराम के लिए नहीं कहा.’ नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘स्पष्ट किया कि इजराइल अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक युद्ध जारी रखेगा.’
शनिवार को इजराइल की सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह गाजा में सैकड़ों कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए 200 से अधिक लोगों को इजराइल भेजा. सेना ने कहा कि हमास और इस्लामिक जिहाद से संबंध के आरोप में अब तक 700 से अधिक लोगों को इजराइल की जेलों में बंद किया गया है.
.
Tags: Hamas, Israel-Palestine Conflict
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 07:22 IST