गाजा को रोज 2 फ्यूल कंटेनर देगा इजराइल: अमेरिका की अपील पर नेतन्याहू कैबिनेट की मुहर; IDF ने मीडिया को अल शिफा हॉस्पिटल दिखाया

  • Hindi News
  • International
  • Israel Hamas Gaza War Photos LIVE Update; US Netanyahu Al Shifa Hospital| RPG Gaza Strip Airstrikes

तेल अवीव4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गाजा के एक अस्पताल में टनल नेटवर्क का हिस्सा मिला है। इजराइली सेना ने यह मीडिया को भी दिखाया है। - Dainik Bhaskar

गाजा के एक अस्पताल में टनल नेटवर्क का हिस्सा मिला है। इजराइली सेना ने यह मीडिया को भी दिखाया है।

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। शुक्रवार रात इजराइली कैबिनेट ने अहम फैसला किया। इसके तहत गाजा में हर दिन 2 फ्यूल टैंकर भेजे जाएंगे। इजराइल की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के चेयरमैन जाची हांगेबी ने कहा- अमेरिका ने फ्यूल के बारे में यह अपील की थी।

दूसरी तरफ, न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने कुछ जर्नलिस्ट्स को गाजा के अस्पतालों का दौरा कराया है। हालांकि, IDF ने उसने कहा कि कई जगह फायरिंग हो रही है, लिहाजा वो हर हिस्से में नहीं जा सकते।

गाजा में बीमारियां फैलने का खतरा

  • नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के चेयरमैन हांगेबी ने कहा- गाजा में सीवेज सिस्टम पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा है। इसके प्लांट को ऑपरेट करने के लिए फ्यूल की सख्त जरूरत है। लिहाजा, वहां दो टैंकर रोज भेजने का फैसला कैबिनेट ने किया है। इससे न सिर्फ फिलिस्तीनियों को बल्कि हमारे सैनिकों को खतरा है।
  • हांगेबी ने आगे कहा- वहां प्लेग जैसी जानलेवा बीमारी फैली तो हमें मिलिट्री ऑपरेशन रोकना पड़ेगा। हमने फैसले के पहले अपने तमाम सिक्योरिटी चीफ्स से बातचीत की है। अमेरिकी सरकार भी कई दिन से इस बारे में अपील कर रही थी। हमने उनकी बात मान ली है।
  • हांगेबी ने एक सवाल के जवाब में कहा- अगर हमास सभी बंधकों को रिहा करने पर तैयार हो जाता है, तो हम भी सीजफायर के लिए तैयार हो सकते हैं। हालांकि, यह बहुत कम वक्त के लिए होगा, क्योंकि इस जंग में हमारा टारगेट फिक्स है। हमास को हमेशा के लिए खत्म किए बिना हमारी फौज अब किसी सूरत में नहीं लौटेगी और यह बात हम कई बार साफ कर चुके हैं।
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के चेयरमैन हांगेबी (बीच में) ने कहा- गाजा में सीवेज सिस्टम पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा है।

नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के चेयरमैन हांगेबी (बीच में) ने कहा- गाजा में सीवेज सिस्टम पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा है।

डे-केयर सेंटर से भी हथियार बरामद
IDF ने शुक्रवार को शक होने पर नॉर्थ गाजा के एक डे-केयर सेंटर पर छापा मारा। सैनिक उस वक्त हैरान रह गए, जब इस सेंटर के अलग-अलग हिस्सों से अनगिनत हथियार बरामद हुए। इनमें हजारों गोलियों, हैंड ग्रेनेड और ड्रग्स तक बरामद हुए।

इजराइली फौज ने बाद में इसके फोटोग्राफ्स भी रिलीज किए। IDF के मुताबिक- इस सेंटर का नाम अल कार्मेल स्कूल ऑफ गाजा है। कुछ हथियारों की पहचान हो चुकी है और यह ईरान में बने हैं। इसके अलावा कुछ ड्रोन्स के पार्ट्स भी मिले हैं।

गाजा की एक टूटी हुई इमारत से बाहर देखती हुई महिला।

गाजा की एक टूटी हुई इमारत से बाहर देखती हुई महिला।

मीडिया ने देखा अस्पतालों का हाल
इजराइल की फौज तीन दिन से इजराइल के अस्पतालों पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को IDF ने कुछ जर्नलिस्ट्स को गाजा के सबसे बड़े मेडिकल कॉम्पलेक्स अल शिफा का दौरा भी कराया। हालांकि, मीडिया रात के वक्त यहां पहुंचा और वो भी कुछ खास हिस्सों तक।

इस दौरान वहां टनल नेटवर्क के कुछ खास हिस्से साफ देखे गए। इनमें कुछ शाफ्ट लगे थे और इसी के साथ सीड़ियां भी थीं। इनके जरिए ही सुरंगों के अंदर पहुंचा जाता था। इजराइल के एक कमांडर ने कहा कि कुछ जगह फायरिंग चल रही है, लिहाजा वहां जाना खतरनाक साबित हो सकता है।

अल शिफा में 22 लोगों की मौत

गाजा के अल शिफा अस्पताल पर इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को इस हॉस्पिटल के डायरेक्टर मोहम्मद अबु सालमिया ने कहा- गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात यहां 22 लोग मारे गए। यह अब हॉस्पिटल की जगह बड़ा जेल और कब्रगाह बन गया है।

‘अल जजीरा’ से बातचीत में सालमिया ने कहा- अस्पताल में 7 हजार लोग और स्टाफ हैं। ICU के तमाम मरीज मारे जा चुके हैं। हमारे पास बिजली, पानी और खाना कुछ नहीं है। हर गुजरते मिनिट में मौतें हो रही हैं। पिछली रात 22 लोग मारे गए। हमने इजराइली सेना से अस्पताल को बख्शने की अपील की, उन्होंने नहीं सुनी। ये पूरी तरह वॉर क्राइम है।

इजराइली सेना ने यह फोटो रिलीज करके दावा किया है कि गाजा के कई अस्पतालों में हमास ने हथियार छिपा कर रखे थे।

इजराइली सेना ने यह फोटो रिलीज करके दावा किया है कि गाजा के कई अस्पतालों में हमास ने हथियार छिपा कर रखे थे।

फिलिस्तीनी स्कार्फ पहनने पर एक्शन

इजराइल-हमास जंग के बीच फिलिस्तीनियों के हक की पैरवी करने वाले सऊदी अरब के मक्का-मदीना में गाजा के लिए प्रार्थना करने पर लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। मीडिया हाउस मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्रिटिश एक्टर इस्लाह अब्दुर-रहमान मक्का में फिलिस्तीनी स्कार्फ पहनकर पहुंचा था।

तभी सऊदी की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की गई और फिर स्कार्फ दोबारा न पहनने की समझाइश देकर छोड़ दिया गया। दूसरी तरफ इजराइल ने गाजा में एक दिन में 2 फ्यूल ट्रक पहुंचाने की इजाजत दे दी है। इसका इस्तेमाल UN के कामों, पानी और सीवेज सिस्टम को बनाए रखने के लिए किया जाएगा।

वहीं, नेतन्याहू ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि वो गाजा में नागरिकों की मौत के आंकड़े को कम करने में नाकाम रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा- इसके लिए हमास ही जिम्मेदार है। उसे फिलिस्तीनियों की परवाह नहीं और वो उन्हें जंग में घसीटता रहता है। इजराइल फिलिस्तीनियों की सुरक्षा के लिए उन्हें लगातार खतरे वाली जगहों से दूर जाने का मैसेज दे रहा है।

तस्वीर गाजा की है, जहां आसमान में रॉकेट से फायर किए गए फ्लेयर्स नजर आ रहे हैं।

तस्वीर गाजा की है, जहां आसमान में रॉकेट से फायर किए गए फ्लेयर्स नजर आ रहे हैं।

नेतन्याहू बोले- अस्पताल में घुसपैठ की क्योंकि हमास ने वहां बंधकों को छिपाया
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में अल-शिफा अस्पताल में इजराइली सेना की घुसपैठ की वजह बताई। उन्होंने कहा- हमें काफी मजबूत संकेत मिले थे कि हमास ने कुछ बंधकों को अस्पताल में छिपाया है।

नेतन्याहू ने CBS न्यूज को बताया कि बंधकों के बारे में इजराइली इंटेलिजेंस को जानकारी मिली थी। हालांकि, प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि इजराइली सेना की घुसपैठ से पहले ही हमास ने बंधकों को अल-शिफा अस्पताल से निकाल कर कहीं और शिफ्ट कर दिया।

वहीं, IDF ने बताया है कि अल-शिफा अस्पताल के पास की एक इमारत से किबुत्ज बेरी से बंधक बनाई गई 65 साल की महिला का शव मिला है। महिला का नाम यहूदित वीज बताया गया है। IDF को उसके शव के पास से AK-47 जैसे हथियार भी मिले हैं। इजराइली हमले में गाजा में मौजूद फिलिस्तीनी संसद भी तबाह हो चुकी है।

तस्वीर यहूदित वीज की है, वो जंग से पहले छोटे बच्चों के स्कूल में काम करती थीं।

तस्वीर यहूदित वीज की है, वो जंग से पहले छोटे बच्चों के स्कूल में काम करती थीं।

हमास का टनल नेटवर्क टेक्नोलॉजी के सामने कमजोर
इजराइली अखबार ‘यरुशलम पोस्ट’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास के टनल नेटवर्क को लेटेस्ट वॉर टेक्नोलाजी के इस्तेमाल से तबाह किया जा रहा है। इसमें मैपिंग रोबोट और ब्लास्ट जेल भी शामिल हैं। दूसरी तरफ, इजराइली एयरफोर्स ने पहली बार कबूल किया है कि उसने गाजा में अब तक हजारों हमास आतंकी ढेर किए हैं।

टनल खोजना मुश्किल काम

  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के सामने गाजा पर हमले के बाद सबसे बड़ी चुनौती ही यही थी कि हमास के टनल नेटवर्क का पता कैसे लगाया जाए। बाद में मैपिंग टेक्नोलॉजी और इसके बाद मैपिंग रोबोट का इस्तेमाल किया गया।
  • इसके उपयोग से बहुत सफलता मिली। इन टनल्स में सीधा घुसना खतरे से खाली नहीं था। लिहाजा, इजराइली सेना ने ब्लास्ट जेल का इस्तेमाल करना शुरू किया। कम से कम तीन एंट्रेंस का पता इसी तकनीक से लगाया गया और बाद में इस पूरे नेटवर्क तो तबाह कर दिया गया।
  • एक इजराइली अफसर ने कहा- टनल नेटवर्क का पता लगाना और फिर उसे खत्म करना ही हमारा पहला मिशन था। इसमें जबरदस्त कामयाबी मिली है। कई बार हमारे रोबोट टनल्स के काफी अंदर तक गए और वहां की पूरी मैपिंग हमें भेजते रहे। बाकी काम फोर्स ने किया। इस अफसर ने कहा- इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती, क्योंकि ऑपरेशन अभी चल रहा है।
इजराइल के एयरफोर्स चीफ मेजर जनरल टोमर बार ने कहा है कि उनकी फोर्स जब तक अपने फर्ज को अंजाम तक नहीं पहुंचाएगी, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

इजराइल के एयरफोर्स चीफ मेजर जनरल टोमर बार ने कहा है कि उनकी फोर्स जब तक अपने फर्ज को अंजाम तक नहीं पहुंचाएगी, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

एक भी हमास आतंकी नहीं बचेगा
इजराइल के एयरफोर्स चीफ मेजर जनरल टोमर बार ने गुरुवार रात मीडिया से बातचीत की। कहा- 7 अक्टूबर को हमास ने हमारे देश पर हमला किया था। इसके बाद हमने तय कर लिया कि अब हमास को जड़ से खत्म करना है। आप यह तय मानिए कि हमास के किसी आतंकी को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। हमने अब तक हजारों आतंकियों को मार गिराया है।

एयरफोर्स चीफ ने कहा- हमने फैसला किया है कि जब तक अपने फर्ज को अंजाम तक नहीं पहुंचाएंगे, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा। इसलिए हमारी टीम नॉन स्टॉप काम कर रही है। हम हमास पर जमीन के ऊपर और जमीन के अंदर, हर जगह हमले कर रहे हैं। हमारी फोर्स इतनी ताकतवर है कि वो मिडिल ईस्ट में कभी भी, कहीं भी और किसी भी वक्त अपने दुश्मन को तबाह करने की काबिलियत रखती है।

इजराइल के हाईकोर्ट ने एसोसिएशन फॉर सिविल राइट्स की शनिवार को होने वाली एंटी वॉर प्रोटेस्ट रैली की मंजूरी दे दी है। पुलिस ने पहले इसकी मंजूरी से इनकार कर दिया था। (फाइल)

इजराइल के हाईकोर्ट ने एसोसिएशन फॉर सिविल राइट्स की शनिवार को होने वाली एंटी वॉर प्रोटेस्ट रैली की मंजूरी दे दी है। पुलिस ने पहले इसकी मंजूरी से इनकार कर दिया था। (फाइल)

एंटी वॉर रैली को मंजूरी

  • इजराइल के एक हाईकोर्ट ने एसोसिएशन फॉर सिविल राइट्स की शनिवार को होने वाली एंटी वॉर प्रोटेस्ट रैली की मंजूरी दे दी है। पुलिस ने पहले इसकी मंजूरी से इनकार कर दिया था। बाद में संगठन ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करके इसकी मंजूरी मांगी थी।
  • इस संगठन में ज्यादातर अरब मूल के लोग हैं और ये अरब हादाश पार्टी से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इस रैली की वजह से इजराइल में अंदरूनी हालात बिगड़ सकते हैं। दूसरी तरफ, संगठन का कहना है कि ये उनकी आवाज दबाने की कोशिश है और रैली से कानून व्यवस्था को खतरा नहीं है।
  • हाईकोर्ट ने रैली का स्थान बदलते हुए आयोजकों से साफ कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और रैली में किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए।

नेतन्याहू की पत्नी ने ब्रिटिश PM की पत्नी को लेटर लिखा
इजराइल-हमास जंग के बीच बंधकों को छुड़ाने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को एक लेटर भेजा है। इसमें हमास की कैद से इजराइली बंधकों को छुड़ाने की अपील की गई है।

लेटर में सारा ने लिखा है कि हमास की कैद में एक इजराइली महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। आप उन हत्यारों की बीच मां बनी महिला की स्थिति समझ सकती हैं। हमास की कैद में 32 बच्चे भी हैं इनमें से एक बच्चा तो केवल 10 महीने का है, जिसने चलना भी नहीं सीखा और वो किडनैप हो गया है।

सारा ने ये लेटर अक्षता के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की पत्नी ब्रिजेटी मैक्रों को भी भेजा है। सारा ने लिखा है कि सभी देशों को मिलकर सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की मांग करनी चाहिए।

तस्वीर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू की है। (फाइल)

तस्वीर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू की है। (फाइल)

अब दक्षिणी गाजा भी खाली करा रही इजराइली सेना
वहीं, इजराइली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने गाजा के बंदरगाह को भी अपने कब्जे में ले लिया है। यहां भी कई सुरंगे मिली हैं, जिन्हें IDF ने तबाह कर दिया है। इजराइली सेना ने बताया है कि इस इलाके में हमास के नेवल कमांडो तैयार किए जा रहे थे। सेना ने यहां हमास के 10 लड़ाकों को भी ढेर किया है।

उत्तरी गाजा के बाद अब दक्षिणी गाजा भी खाली कराने जा रही है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में अरबी भाषा में लिखे पर्चे गिराए हैं।

उत्तरी गाजा में जमीनी घुसपैठ से पहले इजराइल ने वहां भी पर्चे गिरवाकर लोगों से इलाका खाली करने की अपील की थी। खान युनिस में गिराए पर्चों पर लिखा है कि जो भी हमास के नेताओं या उनके कमांड सेंटर के आस-पास मौजूद है वो अपनी जान जोखिम में डाल रहा है।

तस्वीर खान यूनिस में गिराए गए इजराइली सेना के पर्चे की है। इसमें अरबी भाषा में इलाका खाली करने को कहा गया है।

तस्वीर खान यूनिस में गिराए गए इजराइली सेना के पर्चे की है। इसमें अरबी भाषा में इलाका खाली करने को कहा गया है।

इजराइल-हमास जंग की 5 अहम तस्वीरें…

गाजा में इजराइली बमबारी में घायल हुए लोग इलाज के इंतजार में।

गाजा में इजराइली बमबारी में घायल हुए लोग इलाज के इंतजार में।

इजराइली बॉर्डर के पार गाजा में बमबारी के बाद उठता धुआं।

इजराइली बॉर्डर के पार गाजा में बमबारी के बाद उठता धुआं।

उत्तरी गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे बढ़ते हुए इजराइली सेना।

उत्तरी गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे बढ़ते हुए इजराइली सेना।

उत्तरी गाजा छोड़ते हुए लोग हमले के डर से हाथ में पहचान पत्र रख रहे हैं।

उत्तरी गाजा छोड़ते हुए लोग हमले के डर से हाथ में पहचान पत्र रख रहे हैं।

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में प्रदर्शनकारियों ने सीजफायर के लिए प्रदर्शन किया।

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में प्रदर्शनकारियों ने सीजफायर के लिए प्रदर्शन किया।

हमास चीफ हानिये के घर पर इजराइली सेना का हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जंग के बाद फिलिस्तीन देश का अस्तित्व बना रहना चाहिए। दरअसल, नेतन्याहू का कहना है कि जंग के बाद गाजा पर उनकी सेना का कब्जा होगा। दक्षिणी गाजा खाली करने के इजराइली सेना के फरमान के बाद इस इलाके पर कंट्रोल की चिंता और बढ़ गई है।

इधर, इजराइल-हमास जंग के 41वें दिन इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर फाइटर जेट से हमला किया। सेना ने दावा किया है कि हमास इस घर में अपने लड़ाकों के साथ मीटिंग करता था।

इजराइली सेना ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर फाइटर जेट से हमला किया है।

इजराइली सेना ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर फाइटर जेट से हमला किया है।

अल-शिफा अस्पताल के लैपटॉप में बंधकों की तस्वीरें
गाजा के अल-शिफा अस्पताल में IDF ने 18 घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। इजराइल के टैंक अब भी अस्पताल कैंपस में मौजूद हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उन्हें अस्पताल में हमास के हथियार, खुफिया सामान और कई मिलिट्री इक्विपमेंट्स मिले हैं। सेना ने कहा है कि अस्पताल से एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है, जिसमें बंधकों की तस्वीरें और उनकी जानकारी हैं।

इसके अलावा उन्होंने यहां हमास का हेडक्वार्टर, इंटेलिजेंस सेट-अप और यूनिफॉर्म्स भी मिलने की बात कही है। सेना ने बताया कि हमास ने कई हथियार और ग्रेनेड MRI मशीनों के पास छिपा रखे थे। हमास के ऑपरेशन पर जानकारी के लिए IDF ने अस्पताल में मौजूद लोगों से भी बातचीत की।

इजराइली सेना ने कहा है कि अल-शिफा अस्पताल में MRI मशीन के पीछे और बाकी जगहों पर हमास के हथियार मिले हैं।

इजराइली सेना ने कहा है कि अल-शिफा अस्पताल में MRI मशीन के पीछे और बाकी जगहों पर हमास के हथियार मिले हैं।

‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’
हमास ने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद?
मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है।

गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है। सितंबर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में इजराइल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।

ये खबर भी पढ़ें…

अल-अक्सा मस्जिद में इजराइली पुलिस ने नमाजियों को गिरफ्तार किया; हमास ने कहा- कीमत चुकानी पड़ेगी

​​​​​​इजराइल में यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद में पुलिस और फिलिस्तीनियों की बीच झड़प हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर पवित्र मस्जिद को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक, कुछ फिलिस्तीनियों ने खुद को पटाखों, लाठी और पत्थरों के साथ मस्जिद में बंद कर लिया था और बाहर बैरिकेडिंग लगा दी थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *