गांव में रहकर यूट्यूब से पढ़ाई! अब झारखंड पारा मेडिकल परीक्षा में लहराया परचम, नेहा का रिम्स में हुआ चयन

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र यदि सोशल मीडिया का सही तौर पर इस्तेमाल करें तो यह सफलता का साथी भी बन सकता है. इसे कोडरमा के जयनगर प्रखंड की रहने वाले नेहा कुमारी ने सच कर दिखाया है. नेहा ने झारखंड पारा मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त की है.

लोकल 18 से बातचीत में नेहा ने बताया कि राम लखन सिंह यादव इंटर कॉलेज कोडरमा से इंटर साइंस करने के बाद उसकी इच्छा नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की थी. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर पारिवारिक स्थिति होने की वजह से वह इसकी तैयारी नहीं कर पाई. नेहा ने बताया कि उसके पिता सदानंद यादव रांची में ड्राइवर का काम करते हैं. शुरू से ही नेहा की इच्छा मेडिकल क्षेत्र में जाने की थी. तो वह झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली झारखंड पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गई.

यूट्यूब पर पढ़ाई से मिली सफलता
नेहा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने की वजह से इलाके में परीक्षा की तैयारी को लेकर कोई शिक्षण संस्थान भी उपलब्ध नहीं था.परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी मजबूत नहीं थी कि परिजन उसे परीक्षा की तैयारी के लिए शहर भेज सके. इसके बाद नेहा ने यूट्यूब के माध्यम से परीक्षा की तैयारी शुरू की.नेहा ने बताया कि यूट्यूब पर परीक्षा से संबंधित उपलब्ध अलग-अलग वीडियो लेक्चर को देखने के साथ ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस भी किया. जिससे परीक्षा की तैयारी में उन्हें काफी मदद मिली.

रिम्स के एनेस्थीसिया विभाग में हुआ चयन
हाल ही के दिनों में जारी परीक्षा के परिणाम में नेहा ने पारा मेडिकल में सफलता प्राप्त की. नेहा ने बताया कि नामांकन के लिए उसका चयन राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्था रिम्स में हुआ है. जिसमें उसे एनेस्थीसिया विभाग मिला है. नेहा की सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है.

.

FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 22:51 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *