सौरभ तिवारी/महासमुंदः- छत्तीसगढ़ के महासमुंद के करीब सिरपुर क्षेत्र में बाघ दिखाई पड़ा है. रोड क्रॉस करते हुए बाघ का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. गांव वाले दहशत में हैं, तो वहीं वन विभाग भी सतर्क है और बाघ को ट्रैक करने में लगा है. ऐसा 12 साल बाद हुआ है, जब इस क्षेत्र में बाघ देखने को मिला.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र में बाघ अचानकपुर मार्ग पर दिखा. बाघ रोड क्रास कर जंगल की ओर जा रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने वीडियो बना लिया. बाघ के मूवमेंट की खबर मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया है. यह क्षेत्र घना जंगल है, जो कि बारनवापारा अभ्यारण्य से लगा हुआ है. हालांकि वन विभाग का कहना है कि बीते 10-12 साल से बाघ यहां नहीं दिखा. वहीं अब खेत में घूमते हुए इस बाघ का एक और वीडियो सामने आया है.
बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत
जंगल में लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. इधर बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है. 2016 से यह क्षेत्र हाथी प्रभावित था और हाथियों ने दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों की जान ली है. भालू से ग्रामीणों का आमना-सामना होता रहता है. अब बाघ दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं.
बाघ के मिले फूट प्रिंट
महासमुंद के डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया की अचानकपुर क्षेत्र में बाघ नजर आया है. इसी मार्ग पर बाघ का फुट प्रिंट और मल मिला. आगे उसने गाय का शिकार किया है. टीम लगातार नजर बनाए हुए है. फारेस्ट विभाग के हवाले से बाघ ने पीढ़ी बांध के पास गाय को शिकार बनाया है. बाघ तीन दिनों से अचानकपुर (सिरपुर क्षेत्र के) जंगल में है. बाघ की पहचान नर या मादा के तौर पर नहीं हो सकी है.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18, Wild animals
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 15:41 IST