अनूप पासवान/शक्ति. देश में अग्निवीर सैनिकों की बड़े पैमाने पर भर्ती हुई है. अग्निवीर भर्ती में छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम पेन्ड्री के एक युवक का चयन हुआ था. युवक धनेश साहू ने महार रेजिमेंट सागर मध्यप्रदेश से 7 माह की सेना की ट्रेनिंग पूरी कर ली है. अपने गृहग्राम पेन्ड्री पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जुलूस निकालकर प्रथम अग्नि वीर सैनिक का भव्य स्वागत किया. सैनिक ने बताया कि उनका सपना पूरा हुआ है, इसकी उन्हें बहुत खुशी है.
पूरे गांव में निकाली गई रैली
पेंड्री के ग्रामवासी अपने ग्राम के प्रथम सैनिक जवान धनेश साहू की प्रतीक्षा में सुबह से ही माता कर्मा भवन के पास एकत्रित थे. धनेश के आते ही ग्रामवासियों ने भारत माता का जयघोष किया. पुष्पवर्षा और रंगगुलाल से उनका स्वागत किया. ग्राम देवी के आशीर्वाद के बाद रैली निकालकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया जहां जगह जगह पर मातृशक्ति ने उनकी आरती उतारी. ग्राम वासियों का कहना है कि धनेश साहू ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है जिससे पूरे गांव में हर्ष का माहौल है.
पेन्ड्री गांव के पहले सैनिक हैं धनेश
पेन्ड्री गांव के प्रथम सैनिक धनेश साहू ने बताया की उनका बचपन से सपना था कि वे देश की सेवा करें, जो अब साकार हुआ है. वे स्कूल टाइम से ही फौज में जाने की तैयारी में जुट गए थे. कोरोना काल के पहले उन्होंने फौजी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा दोनों में सफलता हासिल की थी. लेकिन कोरोना काल के समय भर्ती पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद से उनका मन टूट गया था. लेकिन जैसे ही अग्नि वीर सैनिकों की भर्ती की घोषणा सरकार द्वारा की गई तब जाकर थोड़ी सी आस जगी और फिर एक बार प्रयास किया.
बड़े भाई का मिला धनेश को मार्गदर्शन
धनेश ने कहा अब अग्नि वीर सैनिक के रूप में देश की सेवा करने का मौका मुझे मिला है. उन्होंने अपनी इस सफ़लता का श्रेय अपने बड़े भाई नेत्र नंदन साहू के मार्गदर्शन को दिया. सैनिक के सम्मान में हुआ कार्यक्रम जैजैपुर तहसील के पेंड्री गाव के लिये सबसे खास रहा. इसके माध्यम से आसपास के कई गांव में संदेश पहुंचा है कि देश की सेवा में युवाओं के काम करने का क्या अर्थ होता है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 15:20 IST