गांगुली का 1.6 लाख का मोबाइल गायब, पुलिस से लगाई गुहार, सता रहा इस बात का डर

हाइलाइट्स

सौरव गांगुली का मोबाइल उनके घर से हुआ गायब
गांगुली ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मोबाइल फोन चोरी हो गया है. ‘दादा’ ने इसकी शिकायत ठाकुरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. कई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि गांगुली का जो मोबाइल फोन गायब हुआ है उसकी कीमत 1.6 लाख है, जो कोलकाता स्थित उनके घर बेहाला से चोरी हुआ है. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर गांगुली फोन गायब होने से बहुत चिंतित हैं. उस मोबाइल में उनकी कई निजी जानकारियां हैं जिसका डर गांगुली को सता रहा है.

‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है. एचटी बांग्ला ने सौरव गांगुली के हवाले से लिखा है, ‘ मुझे लगता है कि मेरा फोन घर से चोरी हुआ है. मैंने अपने फोन को आखिरी बार 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे देखा था. मैंने उसे ढूढ़ने के खूब प्रयास किए लेकिन नहीं मिला. मैं अपने फोन खो जाने से बहुत चिंतित हूं. क्योंकि उसमें कई कॉन्टेक्ट नंबर्स के अलावा निजी जानकारियां हैं जो मेरे अकाउंट से संबंधित हैं.’

U19 World Cup Final: ‘वर्ल्ड कप हम जीतेंगे,’ कप्तान उदय सहारन के पिता बोले- बेटा मेरा जुझारू खिलाड़ी है

‘रणजी ट्रॉफी को कैलेंडर से हटा देना चाहिए,’ बंगाल के खेलमंत्री बोले- ड्रेसिंगरूम में प्राइवेसी नाम की कोई चीज नहीं है

गांगुली के घर पर पेंटिंग का काम चल रहा है
बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली के घर में पेंटिंग का काम चल रहा है. ऐसे में काम करने वाले कई लोगों का घर पर आना जाना लगा रहता है. गांगुली का कहना है कि कई बैंक खातों का लिंक भी मोबाइल से है. कई अहम लोगों के नंबर पर भी सेव है. गांगुली ने कहा, ‘ मैं पुलिस से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.’

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन पर कही ये बात
सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी में क्रिकेटर डायरेक्टर हैं. अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2003 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा चुके सौरव गांगुली का मानना है कि अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन घाटे का सौदा है. सीनियर टीमों को छोड़कर अन्य कोई टूर्नामेंट से ज्यादा प्रोफिट नहीं हो पाता.

Tags: BCCI, Indian Cricket Team, Sourav Ganguly

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *