गलत सवाल के अंक देगी सरकार: 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में शासनादेश जारी, दो माह में मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति पत्र होंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • Government Will Give Marks For Wrong Questions: Government Order Issued In The Matter Of Recruitment Of 69 Thousand Assistant Teachers, Merit List Will Be Prepared In Two Months And Appointment Letters Will Be Issued.

प्रयागराज3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलाहाबाद हाईकोर्ट में हाजिर परीक्षा नियामक प्राधिकारी व बेसिक शिक्षा बोर्ड के सचिवों के 69000सहायक अध्यापक भर्ती में गलत सवाल का एक अंक देने की जानकारी दी और कहा दो माह में मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जायेगा। दोनों अधिकारियों के इस आशय के हलफनामे के बाद कोर्ट ने उनको हाजिर होने से माफी देते हुए उम्मीद जताई है कि इस आश्वासन का पालन करेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि आश्वासन का पालन नहीं किया जाता तो याचीगण इस आदेश की वापसी की अर्जी दे सकेंगे।

यह आदेश जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने उपेंद्र कुमार दयाल व

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *