गलत किया है तो फांसी दे दो, उज्जैन रेप केस के आरोपी के पिता ने बयां किया दर्द, बोले- कभी सोचा नहीं था…

मैंने तो उसे ऐसा कुछ सिखाया नहीं था. अच्छे से पाला-पोसा. कभी सोचा नहीं था मेरा बच्चा ऐसा होगा. मुझे नहीं पता था कि वो ऐसा निकल जाएगा. 20 साल से यहां रह रहा हूं. पुलिस भी मुझे जानती है. हमारे परिवार में कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं किया. यह पहला केस है. अब उसने ऐसा कुछ किया है या नहीं ये तो वो जाने और भगवान जाने. हमे तो कुछ पता नहीं. अपराध किया है तो मौत की सजा मिलनी चाहिए. सजा मिलेगी तभी अपराध कम होगा, नहीं तो ऐसा होता रहेगा. मुझे पता चलता तो मैं उसे मार देता या फिर पुलिस के हवाले कर देता….  आंखों में आंसू लिए यह उस पिता के शब्द हैं जिनके बेटे पर एक मासूम से दुष्कर्म का आरोप लगा है. उज्जैन में नाबालिग के साथ हुई इस बर्बरता ने सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आरोपी के पिता का कहना है कि बेटे ने अगर अपराध किया है तो उसे गोली मार दो.

पिता ने कहा, ‘उसकी शादी के लिए लड़की भी देख ली थी. रिश्ता पक्का हो गया था. ऑटो उसके छोटे भाई का था. बच्ची के साथ बहुत गलत हुआ. जिसने किया है, उसे सजा मिलनी चाहिए. अपराध किया है तो मौत की सजा मिलनी चाहिए. सजा मिलेगी तभी अपराध कम होगा, नहीं तो ऐसा होता रहेगा. मुझे पता चलता तो मैं उसे मार देता या फिर पुलिस के हवाले कर देता. अगर गलत किया है तो सजा जरूर मिलनी चाहिए.’

8 KM भटकी थी 15 साल की बच्ची

उज्जैन में 25 सितंबर की सुबह सतना की करीब 15 साल की बालिका से दुष्कर्म हुआ था. पीड़िता 8 किलोमीटर तक मदद मांगते हुए भटकती रही. मामले की जांच के बाद पुलिस ने 72 घंटे में आरोपी ऑटो ड्राइवर भरत को पकड़ लिया. हालांकि भागने की कोशिश करने पर गंभीर रूप से घायल हो गया. फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

गलत किया है तो फांसी दे दो, उज्जैन रेप केस के आरोपी के पिता ने बयां किया दर्द, बोले- कभी सोचा नहीं था...

ये भी पढ़ें: Ujjain Rape: रेलवे स्टेशन पर मिली थी बच्ची, खंगाले 500 CCTV, फिर ‘अर्जुन डार्लिंग’ ने पुलिस को रेपिस्ट तक पहुंचाया 

शादी की तैयारी में था आरोपी
आरोपी के पिता कहना है कि भाई की मौत के बाद भरत को उसका ऑटो दिया था. लाइसेंस नहीं होने के कारण रात में ऑटो चलाता था. पहले ही उसकी शादी की बात भी पक्की हुई थी. विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने ऐसा किया होगा. पुलिस भी घटना के 3 दिन बाद उसे पूछताछ के बहाने ले गई थी. फिर मालूम पड़ा की उस पर बालिका से रेप का आरोप है. उसने भागने की कोशिश की और गंभीर रूप से घायल हो गया. रोते हुए पिता ने कहा कि किसी भी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए. अगर बेटे ने ऐसा किया है तो उसे फांसी पर चढ़ा दो या गोली मार दो.

Tags: Crime News, Mp news, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *