गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के आरा में विद्यालयों में छात्रों की 50 प्रतिशत से कम संख्या रहने पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिले के 63 विद्यालयों के प्रधानाचार्य पर गाज गिरी है. सभी का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण भी पूछा गया है.जिले के 63 विद्यालयों में लगातार तीन माह से बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम पाई गई है.
कई बार सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं होने पर विभाग ने इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. साथ ही स्पष्टीकरण में पूछा गया है, कि क्यों नहीं आप सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाए.
इसकी पुष्टि स्थापना डीपीओ रमेश कुमार पाल ने की है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर गत तीन माह से जिले के सभी विद्यालयों का निरीक्षण चल रहा है. इस दौरान जिले में लगभग 200 स्कूल ऐसे पाए गए, जहां बच्चों को उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम थी. 30 नवंबर तक कम से कम 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का समय दिया गया था. इनमें से 63 विद्यालय ऐसा नहीं कर सके, इस कारण कार्रवाई की गई.
कार्रवाई की जद में अधिकतर तरारी, संदेश, चरपोखरी, सहार, शाहपुर, बिहिया,बड़हरा, उदवंतनगर और आरा प्रखंड के विद्यालय आए हैं.अन्य 137 विद्यालयों ने अभियान चलाकर विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार किया, अब यहां 50 प्रतिशत या उससे अधिक बच्चे नियमित आने लगे है.
इन स्कूलों के प्रधानाचार्य का वेतन बंद
जिन स्कूलों के प्रिंसिपल का वेतनबंद हुआ है उनमें तरारी प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल चंदा, उमवि तरारी, प्रावि भोपतपुर, उमवि दुर्गापुर, उमवि शंकरडीह, उमवि हरदिया, प्रावि खवनी, संदेश प्रखंड में कन्या प्रावि फुलाड़ी, मवि फुलाड़ी, उमवि रामबाग डिहरी, उर्दू प्रावि कोरी, प्रावि बहिहा, गहहनी में उमवि दुबोली, उमवि कुरकुरी और दुबौली,सोनबरसा, मध्य विद्यालय मलौर, प्राथमिक विद्यालय तेतरिया, सहार प्रखड में उमवि जनकपुरिया, उर्दू उमवि मिश्रीचक, कन्या उमवि कोलोडिहरी, पीरो प्रखंड में मवि सुखरौली, प्रावि धोकरही, कन्या मावि पारी, शाहपुर में उमवि पांडेपुर, उमवि महुआर- बहदुरी, हाई स्कूल झौआ बेलवनिया, उदवंतनगर में उमवि रघुपुर के अलावे अन्य भी कई स्कूल शामिल है.
विभागीय कार्रवाई की जायगी
जिला शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ रमेश कुमार पाल ने बताया कि 63 प्राचायों का वेतन हुआ बंद, विभागीय कार्रवाई संभव जिले के विभिन्न प्रखंडों के 63 स्कूलों के प्राचार्य ने अपने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति लगातार चेतावनी के बाद भी 50% या उससे ज्यादा नहीं की. इस कारण इन सभी का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. जल्द ही सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 12:35 IST