मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक लड़के ने अपने 3 नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. दरअसल, प्रेमिका ने फोन कर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से अपने पुराने प्रेमी बुलाया. उसने कहा एरोड्रम क्षेत्र के हाई लिंक के पास बने गार्डन में मेरा इंतजार करो, मैं आ रही हूं. प्रेमी गार्डन के बाहर प्रेमिका का इंतजार करता रहा. प्रेमिका तो नहीं आई, लेकिन उसका नया बॉयफ्रेंड अपने 3 नाबालिग दोस्तों के साथ पहुंचा. फिर इन लोगों ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. खून से लहू लुहान करने के बाद युवक को उठाकर झाड़ियां में फेंक दिया और घटनास्थल से भाग निकले.
वारदात के वक्त कुछ चश्मदीद वहां से गुजर रहे थे, जिन्होंने पुलिस को घटना सूचना दी और कहा कि कुछ युवक एक युवक को लगातार चाकू मार रहे है. जब तक पुलिस पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इस हत्याकांड के मामले में पुलिस 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं फरार युवती के तलाश में पुलिस अलग-अलग शहरों में दबिश दे रही है. युवती के गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होने की बात पुलिस कर रही है.
सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अंश यादव युवती से प्रेम करता था. युवती ने अंश को बताया था कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ महीने एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. वह मुझसे मिलने इंदौर आया था. उसके साथ मेरे कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो है जिसे वह वायरल करने की धमकी देता है. इसकी वजह से मैं काफी परेशान हूं. इसके बाद अंश यादव, युवती और 3 नाबालिग दोस्तों ने युवक की हत्याकांड की सजिश रची.
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. घटनास्थल के पास पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए थे जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि मृतक तौफिक लखनऊ का रहने वाला था. उसकी इंदौर की युवती से दोस्ती से व्हाट्सएप के माध्यम से हुई थी. युवती ने अपने दूसरे प्रेमी अंश यादव को ब्लैकमेल की कहानी सुनाी थी. इसके बाद प्रेमी ने अपने छोटे भाई और उसके नाबालिक दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली.
.
Tags: Crime News, Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 12:07 IST