गर्मी ने
दस्तक दे दी है। दिन और रात के पारे में वृद्धि जारी है। गर्मी की शुरूआत होते ही
गृहणियों को घरों में
चींटियाँ आने की समस्या
सताने लगती है। इन
दिनों में घर का
शायद ही ऐसा कोई
कोना बचता है जहाँ
इनका आतंक देखने
को नहीं मिलता हो। परेशानी तब खड़ी हो जाती है जब यह रसोई में घुस जाती हैं
और राशन में लग जाती हैं। इनके काटने से शरीर पर रैशेज हो जाते हैं। आज हम अपने
खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं
जिनकी मदद से चींटियों की परेशानी से निजात पाई जा सकती है।
काली मिर्च
यदि आपके घर में चीटियाँ ज्यादा लग रही हों, तो उन जगहों पर काली मिर्च का छिड़काव कर देने से चीटियाँ लगनी बंद हो जाती हैं। काली मिर्च की सुगंध चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। काली मिर्च को पानी में घोलकर उसका स्प्रे भी कर सकती हैं।
नमक
नमक हर घर के किचन में मौजूद होता है। ऐसे में आप इसकी मदद से घर में मौजूद चींटियाँ भगा सकते हैं। इसके लिए 1 गिलास पानी में 2-3 चम्मच नमक उबालें। फिर इसे ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद जहां चींटियाँ अधिक आती हों वहां इस मिश्रण को स्प्रे करें। इसके अलावा चींटियों के एंट्री पॉइंट वाली जगह पर इस स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि वे घर में घुस ही ना पाएं।
सेब का सिरका
सेब का सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर चीटियों के आने जाने वाले रास्ते पर स्प्रे कर दें या इस पानी से उनके रास्ते पर पोंछा लगा दें। इससे फेरोमोन्स साफ हो जाएंगे, जिससे चीटियाँ खाने तक नहीं पहुँच पाएंगी। उसके बाद कम से कम एक हफ्ते तक चीटियाँ उस जगह की ओर नहीं जाएंगी।
चॉक
आप घर से चींटियाँ भगाने के लिए चॉक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बाजार से केमिकल युक्त या साधारण चॉक आसानी से मिल जाएंगे। चॉक की मदद से घर की उस जगह पर रेखाएं खींच लें जहां पर भारी मात्रा में चींटियाँ आती हैं। चॉक में मौजूद कैल्शियम कार्बोनेट होता है। ये चींटियों के लिए एक तरह से लक्ष्मण रेखा की तरह काम करेगा। ऐसे में वे उस जगह को पार नहीं कर पाएंगीं।
दालचीनी
एक और रसोई का मसाला चीटियों को दूर रखने में काम आ सकता है। जी हां दालचीनी का इस्तेमाल भी चिटियों को भगाने के लिए किया जा सकता है। इसके पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहाँ से चीटियाँ अंदर आती हैं। दालचीनी जहाँ होगी वहाँ चीटियाँ नहीं आएंगी।
तेजपत्ता
आपने तेजपत्ता का नाम तो सुना ही
होगा, अक्सर लोग इसे अपने
खाने में स्वाद को
बढ़ाने के लिए इस्तेमाल
करते हैं जैसे पुलाव
और दाल में। लेकिन
ये चीटियों के लिए एक
तरीके का दुश्मन होता
है। इसके लिए आपकी
जिन चीजों में चीटिंयाँ लग
रही हैं उसके आसपास
तेजपत्ता रख दीजिए। इस
प्रयोग से उस जगह
पर दोबारा चीटियाँ नहीं आएंगी। तेज
पत्ता का प्रयोग भी
चीटियों की समस्या को
दूर करने का अच्छा
उपाय है।
लौंग
लौंग की तेज गंध
भी चींटियाँ भगाने में कारगर मानी
जाती है। ऐसे में
आप सभी संभावित स्थान
व खाद्य पदार्थों के डिब्बों में
कुछ लौंग डाल दें।
इसकी तेज महक से
चींटियां दूर हो जाएंगीं।
कपूर
पूजा-पाठ के दौरान कपूर जलाने का विशेष महत्व है। आप इसकी मदद से घर में मौजूद चींटियों को भगा सकते हैं। इसके लिए कपूर की टिक्की या इसका पाउडर बनाकर प्रभावित जगह पर फैला दें। इसके अलावा आप इसे बिस्तर व अलमारी में भी रख सकते हैं। इसकी तेज गंध चींटियों को भगाने का काम करेगी।
नींबू
नींबू की खुशबू जितनी हमें पसंद होती है उतनी ही चींटी को नापसंद है। नीबू के छिलके जहाँ भी होगें वहाँ से चींटियाँ चली जाएंगी। इसलिए जहाँ चीटियाँ हों वहां नींबू के छिलके रख दें, चीटियाँ वहाँ से भाग जाएगी। इसके अलावा नींबू का रस एसिडिक होता है और आप इसका इस्तेमाल घर से चीटियों को भगाने में कर सकते है। इसके लिए नींबू का रस निचोड़ें और उसमें नमक मिला दें। फिर इस उस जगह पर डालें जहाँ पर चीटियाँ दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-The problem of ants increases with the arrival of summer, get rid of them with these home remedies