रामकुमार नायक, रायपुरः- छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर में गर्मी बढ़ती ही जा रही है. राजधानी का तापमान लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में रायपुरियंस गर्मी से राहत पाने स्विमिंग पूल की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं. राजधानी के जीई रोड पर इंटरनेशल स्विमिंग पूल स्थित है. यहां बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज सभी तैराकी सीखने और गर्मी से राहत पाने के लिए आते हैं. गर्मी में ठंडक लेने के साथ ही शारीरिक व्यायाम व दोस्तों के साथ मनोंरंजन के लिए स्वीमिंग पूल से बढ़िया जगह और कहीं नहीं हो सकती. ऐसे में रोजाना यहां एडमिशन लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
गर्मी के कारण बढ़ रहे हैं रजिस्ट्रेशन
इंटरनेशनल स्विमिंग पूल के संचालक पीके चंद्राकर ने लोकल 18 को बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, स्विमिंग पूल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या बढ़ रही है. रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड का फोटोकॉपी जमा करना पड़ता है. 230 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस एक बार ली जाती है और 1900 रुपए महीने का फीस है. स्विमिंग पूल आने वालों के लिए समय भी निर्धारित किया गया है, जिसमें अलग-अलग समय में आप स्विमिंग का मजा ले सकते हैं. सुबह 6 बजे से 11 बजे तक स्विमिंग पूल ओपन रहती है और वहीं शाम 4 बजे से 9 बजे तक स्विमिंग पूल चालू रहती है.
ये भी पढ़ें:- इस दिन से होगी होलाष्टक की शुरुआत, गलती से भी ना करें ये काम, कहानी के पीछे छिपा है रहस्य
लेडीस के लिए अलग से बैच
स्पेशली लेडीस के लिए सुबह 6 बजे और शाम 5 का बैच निर्धारित है. रात 8 बजे से 9 बजे तक फैमिली बैच होता है और सभी बैच कॉमन होते हैं. तीन का एक साथ रजिस्ट्रेशन लेने पर 5000 रुपए देने होंगे. 6 महीने का 8000 रुपए और एक साल का 13000 रुपए चार्ज लिया जाता है, यानी एक साथ ज्यादा दिनों का रजिस्ट्रेशन कराने पर पैसे कम लगते हैं. एक बैच में 100 से 150 लोग स्विमिंग पूल का आनंद उठा सकते हैं. ज्यादातर लोग गर्मी के दिनों में ही स्विमिंग पूल आते हैं. जबकि स्विमिंग ऐसी एक्टिविटी है, जिसे हमेशा सालभर करना चाहिए. स्विमिंग पूल में अनुभवी ट्रेनर की भी व्यवस्था है. गर्मी के दिनों में 15 से 16 लाइफगार्ड और ट्रेनर रहते हैं. सभी ट्रेनर नेशनल लेबल के प्लेयर हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Summer vacation
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 10:46 IST