अंजली शर्मा/कन्नौज:किसी भी वर्ग से आने वाली गर्भवती महिलाओं को अब इस महत्वपूर्ण योजना में आर्थिक सहायता के साथ निशुल्क इलाज भी मिलेगा. वहीं गर्भावस्था के उपरांत भी महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. ऐसे में जानकारी न होने के अभाव में बहुत सारी महिलाएं इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं ले पाती हैं. इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना के लिए कौन सी महिलाएं पात्र हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं.
एनएचएम के प्रभारी डॉक्टर बृजेश शुक्ला बताते हैं गर्भवती महिलाओं के लिए पीएम मातृत्व वंदना योजना महत्वपूर्ण है. गर्भवती महिला को इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी सरकारी केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है. ऐसे में गर्भधारण करने के 150 दिन के अंदर गर्भवती महिला का पंजीकरण हो जाना चाहिए. जिसके बाद उस महिला को आर्थिक सहायता के रूप में ₹3000 डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिए जाते हैं.
ऐसे जुड़ सकते हैं योजना से
वहीं इसकी दूसरी किस्त प्रसव के बाद शिशु के प्रथम टीकाकरण का चक्र पूर्ण होने पर मिलती है. वह भी डीपीटी के माध्यम से महिला के खाते में ₹2000 डाली जाती है. वहीं इस योजना में एक और बदलाव करते हुए लाभ गर्भवती महिलाओं को दिया गया है. दूसरे प्रसव के दौरान अगर बच्ची का जन्म होता है तो उस महिला को एक साथ डीबीटी के माध्यम से ₹6000 डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर से खाते में दी जाएगी.
ये महिलाएं ले सकती हैं लाभ
गर्भवती महिला को अपने ही क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. जिसमें उसको अपना आधार कार्ड, पता और बैंक की डिटेल देनी होती है. इसके बाद महिला को इस योजना का लाभ मिलता है. बात अगर इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली महिलाओं की करें, तो वे गर्भवती महिलाएं इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकती हैं, जिनकी उम्र 19 साल से ज्यादा है.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 20:59 IST