हाइलाइट्स
पति ने गला दबाकर गर्भवती पत्नी की कर दी हत्या.
हत्या के आरोप में पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
दूसरे राज्य में रहता था पति, पत्नी से होता था झगड़ा.
जमुई. बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के खडाईच गांव में 28 साल की दो महीने की गर्भवती विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पति पर लगा है जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का नाम पूनम देवी बताया गया है, जिनका 9 साल का एक बेटा भी है. जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी का पति राज नारायण रावत दमन में एक फैक्ट्री में काम करता है जो एक महीने पहले घर आया था. बताया जा रहा है कि बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ फिर मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. चर्चा है कि पत्नी का किसी दूसरे के साथ मोबाइल पर बातचीत करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी गई.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पति को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पूनम देवी का मामा राजीव कुमार ने बताया कि रात लगभग 1 बजे सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो वह अपनी भगिनी को मृत पाया. मामा का आरोप है कि भगिनी के पति ने ही गला दबाकर हत्या कर दी. मायके वालों ने बताया कि पूनम की शादी साल 2011 में हुई थी जिसका नौ साल का एक बेटा भी है.
इस मामले में डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह ने बताया कि महिला की हत्या का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पति शादी के बाद से ही दूसरे प्रदेश में रहता था और कभी-कभी घर आया करता था. एक महीना पहले जब घर आया था तभी झगड़ा हुआ था. किस परिस्थिति में हत्या हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
.
Tags: Husband murder, Wife murder
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 16:12 IST