गरुड़ पुराण की इन बातों को मान लिया तो घर में नहीं होगी धन की कमी, 7 पीढ़ियों का होगा कल्याण!

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण का बहुत महत्व माना गया है. हमारे धर्म में गरुड़ पुराण का पाठ आमतौर पर किसी की मृत्यु के बाद करने की परंपरा है. ज्योतिषाचार्य पं. पंकज पाठक ने बताया कि गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु की भक्ति की महिमा, मृत्यु एवं उसके बाद अगले जन्म की बात कही गई है.

18 पुराणों में से गरुड़ पुराण भी एक पुराण है. इसमें जीवन को लेकर कई गूढ़ बातें बताई गई हैं. इन बातों के बारे में व्यक्ति को जरूर जानना चाहिए. इसी पुराण में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है जिनका पालन करने से हम एवं हमारा परिवार हमेशा खुशहाल रहेगा.

हर सनातनी को करना चाहिए ये काम

कुलदेवता या देवी की पूजा: आज भी ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें अपने कुलदेवता या कुलदेवी के बारे में जानकारी नहीं है. मान्यता के अनुसार, हर कुल के एक आराध्य देवी-देवता होते हैं, जिनकी आराधना समय-समय पर विशेष तिथियों में की जाती है. पुराण के अनुसार बताया गया है कि कुलदेवता के प्रसन्न होने से सात पीढ़ियां खुशहाल रह सकती हैं, इसलिए इनकी पूजा जरूर करें.

घर पर भगवान को लगाएं भोग: अगर जिस घर पर भोजन को बिना चखे भगवान को भोग लगाया जाता है. उस घर में कभी अन्न एवं धन की कमी नहीं होती है. अगर अन्नपूर्णा एवं मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किचन में कभी भी जूठा खाना न रखें. साथ ही घर को गंदा न रखें. तप, ध्यान, चिंतन आदि करने से मन शांत रहेगा और क्रोध दूर होगा. ऐसा करने से घर में सुख-शांति रहेगी.

ग्रंथों का पाठ करें: गरुड़ पुराण के अनुसार, हर एक व्यक्ति को धर्मग्रंथ में छिपे हुए ज्ञान एवं विद्या को समझना चाहिए. उच्च व्यावहारिक शिक्षा के साथ धर्म-कर्म का भी ज्ञान रखें. साथ ही हिंदू धर्म में दान का बहुत अधिक महत्व माना गया है. कहा जाता है कि भूखों को भोजन कराने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसलिए अपने सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर कीजिये. इससे सात पीढ़ियों का कल्याण होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Hoshangabad News, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *