पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नीतीश कुमार की सरकार ने जातीय आधारित गणना के तहत हर निर्धन परिवार को ₹200000 देने की योजना पर मुहर लगा दी है. बता दें, बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 18 एजेंडे पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट की बैठक में जातीय आधारित गणना के तहत हर निर्धन परिवार को ₹200000 देने की योजना पर स्वीकृति मिल गयी है. जानकारी के अनुसार बिहार के 94 लाख 33 हज़ार 312 परिवार को योजना की राशि दी जाएगी.
कैबिनेट विभाग के प्रमुख सचिव के अनुसार यह राशि तीन किश्तों में दी जायेगी. बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 62 उद्योगों के लिये भी राशि दी जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का विस्तार किया गया. विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग विभिन्न बैंकिंग सेवा भारती बोर्ड विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 9 करोड़ 79 लाख 50 हजार वार्षिक व्यय की स्वीकृति की गई है. इसके साथ ही नगर परिषद मोकामा क्षेत्र से जल निकासी के लिये 40 करोड़ 56 लाख15 हज़ार रुपये की स्वीकृति मिली है.
सड़क दुर्घटना में मौत पर अब मिलेंगे 5 लाख रुपये
कैबिनेट विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत पर मृतकों के परिजन को मिलने वाली राशि में इजाफा किया गया है. सड़क दुर्घटना में मौत पर अब पांच लाख रूपए की राशि मिलेगी. सीएम प्रोत्साहन राशि में भी इजाफा किया गया है. वहीं सीएम चिकत्सा सहयता योजन में गुर्दा इलाज के लिए 2.5 लाख रुपए मिलेगा. मोकामा नगर परिषद में जल निकासी योजना की स्वीकृति दी गई है. मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में 40 करोड़ 56 लाख रुपए का ड्रेनेज सिस्टम की स्वीकृति दी गई है. ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण बुडको के हाथो में दी गई है.
नए तरह से बनाया जाएगा बिहार निवास
एस सिद्धार्थ ने बताया कि दिल्ली का बिहार निवास नए सिरे से बनाया जाएगा. बिहार निवास पर कुल 121 करोड़ 83 लख रुपए खर्च की जाएगी. दिल्ली निवास पुनर विकास कार्य के एजेंट पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. गया जिला के दाऊद नगर में सोलर प्लांट लगेगा. कुल 25 एकड़ 89 डिसमिल जमीन पर सोलर प्लांट निर्माण किया जाएगा. बिहार के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों को आर्थिक विकास के लिए बिहार सरकार ने नई पॉलिसी लाई है. बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति दी गई है. इस योजना से बिहार के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों को मदद किया जाएगा. बिहार में जातिगत गणन के बाद तकरीबन 94 लाख ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से काफी गरीब हैं.
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए भी राशि स्वीकृत
कैबिनेट विभाग के प्रमुख सचिव के अनुसार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 9 करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति दी है. योजना के तहत यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग सेवा भारती बोर्ड, आईबीपीएस एवं रेलवे भर्ती बोर्ड में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार सरकार निश्चित दर के अनुसार प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराती है. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कल 7 नए पदों का सृजन किया गया है. पदों के सृजन पर कुल 71 लाख 61 हजार रुपए सालाना अतिरिक्त खर्च आएगा.
.
Tags: Bihar News, Cabinet decision, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 19:00 IST