कुंदन कुमार/गया. आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा़ को देखते हुए 28 अक्टूबर को गया जंक्शन होते हुए अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हावड़ा से 08:10 बजे खुलकर 11:55 बजे धनबाद, 14:43 बजे गया, 18:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 08:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी का यह है समय
वापसी में गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल 01 नवंबर को नई दिल्ली से 22.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे गया और 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे.
नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन की यह टाइमिंग
इसके अलावा कोडरमा- गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन 08857/08858 का भी परिचालन किया जायेगा. हटिया-नई दिल्ली स्पेशल 08857 ट्रेन 28 अक्टूबर को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29 अक्टूबर को 00.05 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया और 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर रूकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
डायबिटीज के लिए रामबाण है ये पौधा, चीनी की जगह करें इस्तेमाल तो मरीज हो जाएगा चंगा!
वापसी का यह है समय
वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08858 बनकर नई दिल्ली-हटिया स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा और 19.30 बजे नेता जी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो में रूकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 11 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 10:55 IST