गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस में अब सफर होगा सुहाना, रेलवे ने दी यह सौगात 

कुंदन कुमार/गया. होली और गर्मी छुट्टी के दौरान ट्रेन में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने गया और लखनऊ के मध्य चलायी जा रही इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. यह कोच अस्थाई रूप से लगाए जा रहे हैं. जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एकात्मता एक्सप्रेस और बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस मेंअस्थाई रूप से कोच जोड़े जाएंगे.

एकात्मता एक्सप्रेस में स्लीपर-वातानुकूलित श्रेणी के लगेंगे कोच
एकात्मता एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से स्लीपर और वातानुकूलित श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी सं. 14259/14260 गया-लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर शयनयान एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक-एक कोच अस्थायी रूप से जोड़े जा रहे हैं. यह सुविधा लखनऊ से 16 मार्च से 31 अगस्त तक तथा गया से 17 मार्च से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी.

इन ट्रेन में भी मिलेगी यह सुविधा
वहीं गाड़ी सं 14261/14262 गया-लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर शयनयान एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है. यह सुविधा लखनऊ से 12 मार्च से 29 अगस्त तक तथा गया से 13 मार्च से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी.

होली में आना है बिहार तो पकड़े ये 21 स्पेशल ट्रेन….यहां देखें पूरी लिस्ट, रूट-टाइमिंग

जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस में लगेगा कोच
इसके अलावे गाड़ी सं. 12491/12492 बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है. यह सुविधा जम्मूतवी से 22 मार्च से 21 जून तक तथा बरौनी से 24 मार्च से 23 जून तक उपलब्ध रहेगी.

Tags: Bihar News, Gaya news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *