सच्चिदानन्द/पटना. बिहार में मौसम ने अब करवट बदल दी है. लेकिन दिसंबर का पहला हफ्ता 18 वर्षों में सबसे गर्म रहा. तीन दिसंबर को पटना का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह दिसंबर में तापमान का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले तीन दिसंबर को 2005 में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. मौसमविद इसे अल-नीना के प्रभाव के रूप में देख रहे हैं. हालांकि इसी बीच मिचौंग तूफान और पछुआ हवा ने तापमान के मीटर को लुढ़का दिया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आशीष कुमार के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. साथ ही राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. इसी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. अधिकतम के साथ साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट जारी है. गया का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही कोहरा भी दर्ज किया जा रहा है. पछुआ हवा ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी कनकनी बढ़ा दी है.
आज के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो बिहार का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच वहीं न्यूनतम तापमान उत्तर पश्चिम बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा बिहार के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिला.
कैसा रहा विगत 24 घंटा
पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया रहा. बिहार का अधिकतम तापमान 26.5°C औरंगाबाद वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C गया में दर्ज किया गया. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 25.2°C वहीं औसत न्यूनतम तापमान 13.4°C दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 12°C दर्ज किया गया. सुबह के समय कुहासा छाया हुआ है साथ ही दिन में धूप की आंख मिचौली जारी रहेगी.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 09:47 IST