कुंदन कुमार/गया:- 22 जनवरी का दिन पूरे भारतवर्ष और सनातन धर्मावलंबियों के लिए बेहद खास है. इस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या के साथ-साथ देश के सभी राज्यों में दिवाली जैसी तैयारी हो रही है. प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए बिहार के गया जिले में भी जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है. यहां के सभी मंदिरों को आकर्षक लाइट से सजाया जाएगा. पूरे गया शहर में भगवा पताका भी लहराया जाएगा. मंदिरों में पूजा पाठ के बाद लाखों दीए जलेंगे और राम भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.
रामशिला मंदिर में होगी भव्य तैयारी
गया शहर में स्थित रामशिला मंदिर में फूलों से महादेव का श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही 5001 दीपक जलाए जाएंगे और प्रसाद के रुप में 21 हजार लड्डू का वितरण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का स्वरूप भी देखने को मिलेगा. इस दिन महाआरती का भी आयोजन किया गया है. रामशिला मंदिर के अलावा विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में भी भगवान श्री हरि का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. शाम के समय 1008 दीपक पूरे मंदिर परिसर में सजाए जाएंगे और 101 किलो बुंदी बनाकर भक्तो में वितरण किया जाएगा.
इन मंदिरों होगा आयोजन
इस खास दिन पिता महेश्वर स्थित शीतला मंदिर, गांधी मैदान स्थित इस्कॉन मंदिर, किरानी घाट स्थित काली मंदिर, आजाद पार्क स्थित हनुमान मंदिर, बांग्ला स्थान स्थित मां बांग्ला मुखी मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी. इस्कॉन मंदिर में 12 घंटे तक कीर्तन किया जाएगा और 1100 दीपक जलाए जाएंगे. वहीं आजाद पार्क स्थित हनुमान मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा. मां बांग्ला मुखी मंदिर में विशेष संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दिन सामूहिक हवन के साथ 1008 दीपक जलाए जाएंगे.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Bihar News, Gaya news, Local18, Ram mandir news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 14:18 IST