कुंदन कुमार/गया. गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्र को कर्तव्य पथ पर 75वां गणतंत्र दिवस के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. 75वां गणतंत्र दिवस के मौके पर गया शहर के तेल बिगहा मोहल्ले के अनुसूचित जाति टोला की दो महिला सफाईकर्मी गणतंत्र दिवस की परेड कार्यक्रम में शामिल होंगी. महिला सफाईकर्मी में रूपा देवी और आशा देवी का चयन हुआ है. इनका केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में चयन हुआ है. जहां जाकर यह महिला सफाईकर्मी गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होंगी.
इस संबंध में गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्रों को केंद्र सरकार के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दोनों महिला सफाई मित्र रूपा देवी और आशा देवी गया नगर निगम क्षेत्र के तेल बिगहा अनुसूचित जाति मोहल्ला की निवासी हैं. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2024 को महिला सफाई मित्रों को नई दिल्ली जाने का तेजस राजधानी का रेल टिकट दिया गया.
यह भी पढ़ें- यहां लगा खादी बाजार, मिल रही 50% की छूट, जैकेट, स्वेटर, हुडी खरीदने वालों की लगी होड़, मैथिली ठाकुर है ब्रांड एंबेसडर
हमारे लिए बड़ा पल
दोनों महिला सफाई मित्र गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नई दिल्ली राजपथ का निमंत्रण प्राप्त होने पर काफी खुश हैं. इनके साथ उनके आश्रित अमित राम और कृष्ण कुमार भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलावा आने पर दोनों सफाई मित्र भावुक हो गई और उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन का एक सुखद पल है. हम जैसे छोटे लोगों को इस जगह पर बुलाकर सम्मान देना बहुत बड़ा पल है.
.
Tags: Bihar News, Gaya latest news, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 14:40 IST