रामकुमार नायक, महासमुंद (रायपुर). इन दिनों पूरे बॉलीवुड में गदर-2 की काफी चर्चा है. कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े है. इसी फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल रायपुर के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची. उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आर्ट और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 3 से 5 सितंबर तक हुआ. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल शामिल होने रायपुर पहुंची हुईं थीं. यह रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुआ है. छत्तीसगढ़ में सरकार लगातार फिल्म और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है.
यह फेस्टिवल का दूसरा साल था. इस रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शामिल हुई. यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और एके एसोशिएट ने मिलकर किया है.
.
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 06:42 IST