शुभम मरमट /उज्जैन. वैसे तो बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर कोई भोले बाबा का दीवाना है. इन सब में उज्जैन निवासी ओमप्रकाश गुप्तानायक की भगवान गणेश की दीवनगी के चर्चे भी हो रहे है. ओम प्रकाश को गणेश मूर्ति एकत्रित करने का दीवानापन है.31 वर्ष पहले परिवार ने मूर्ति गिनी तो 5000 से भी ज्यादा निकली, ज़ब से अभी तक गिनती नहीं हुई है.नायक जी ने श्री गणपती जी मूर्तियों का घर में ही संग्रहालय बनाया हुआ है. इन्होंने अपने पास पूरे भारत से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की अलग अलग डिजाइन एवं अलग मुद्राओं में गणेश जी की मूर्तियो को एकत्रित करके रखा हुआ है. जो अपने आप में एक अलग ही आकर्षण का केन्द्र हैं.
श्री ओम प्रकाश गुप्ता नायक जी 2 से 3 साल की आयु से ही गणपती जी के साथ ही खेलते हुए आए है. बचपन से ही हर महीने गणेश जी की झाकियां सजाते आ रहे है. वे जहा भी जाते है वहां जो भी मूर्ति पसंद आती है उसेले आते हैं. इस तरह से उन्होंने अपने घर अलमारियों को श्री गणेश जी की मूर्तियो से सजाया हुआ है.
कितने बडी प्रतिमा है
गुप्ता जी नायक ने कहा कि उनके पास में जो संग्रहालय है उसमें आधा इंच से लेकर 3 फीट तक की मूर्तियां है. पहले इनका शौक था. अब वह आस्था बन चुका है. 76 वर्ष की उम्र होने के बाद भी आज भी यही सोचते हैं कि कब कहीं जाना हो और गणेश जी की मूर्ति वह लेकर आए.
परिवार भी करता है उत्साहित
ओम प्रकाश जी के पुत्र प्राण से बात करी तो उन्होंने बताया पिता जी की आस्था का हम सम्मान करते है.हमारी भी यही भावना रहती है, पिताजी कों जब भी कोई उपहार देते है तो उन्हें गणेश जी मूर्ति ही देते है, वो बेहद ख़ुश हो जाते है. परिवार पिछले कई वर्षों से गोपाल मंदिर पर एक कपडे की दुकान संचालित करता है.
.
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 21:10 IST