मुंबई. गणेशोत्सव के आखिरी दिन आज अनंत चुतुर्थी पर मूर्तियों के विसर्जन के लिए निकाले जाने वाले जुलूस के मद्देनजर मुंबई पुलिस की तरफ से एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मुंबई पुलिस 19,000 से अधिक कर्मियों की तैनाती करने जा रही है. ईद-ए-मिलाद के लिए भी ऐसा ही सुरक्षा इंतजाम किया जाएगा. इस मौके पर शुक्रवार को जुलूस निकाला जाएगा.
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने 1,337 लाइफगार्ड तैनात किये हैं, जिनमें 1035 को 69 प्राकृतिक जलाशयों पर तैनात किया गया है जबकि 302 को करीब 200 कृत्रिम तालाबों के आसपास लगाया जाएगा है. बीएमसी ने प्राकृतिक विसर्जन स्थलों पर 53 मोटरबोट लगाये हैं. कई मुस्लिम संगठनों और धार्मिक नेताओं ने अनंत चतुर्थी के मद्देनजर गुरुवार के बजाय शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद जुलूस निकालने का फैसला किया है. पुलिस ने उनसे यह अपील की थी.
यह भी पढ़ें:- गुजरात में काम करके सीखा, दिल्ली में लागू किया… छोटा उदयपुर में बोले PM मोदी, लोगों को दी 5,206 करोड़ की सौगात
एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा ड्यूटी पर लगाये गये पुलिसकर्मियों में 16,250 कांस्टेबल, 2,866 अधिकारी, 45 सहायक पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस उपायुक्त, आठ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एवं अन्य अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल के 35 प्लाटून, त्वरित कार्रवाई बल की एक कंपनी, त्वरित प्रतिक्रिया बल के साथ ही होमगार्ड के जवान भी अहम स्थानों पर मौजूद रहेंगे.
.
Tags: Ganpati Idol Immersion, Hindi news, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 05:10 IST