ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोडरमा सहित झारखंड के 21 योग प्रशिक्षकों का चयन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के परेड में योग प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया है. गणतंत्र दिवस समारोह में कोडरमा जिला की सुषमा सुमन के चयन होने पर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला आयुष अफसर डीएएमओ डॉ. प्रभात कुमार के साथ कोडरमा वासियों में खुशी है .
इधर सुषमा सुमन सहित 21 योग प्रशिक्षक रांची से 22 जनवरी को ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे. इस सम्बन्ध में आयुष मंत्रालय झारखंड सरकार की निदेशक सीमा कुमारी उदयपुरी ने इन योगाचार्यों के लिए नोडेल अफसर दिवाकर कुमार झा को नियुक्त किया है. जिनकी देखरेख में योग प्रशिक्षक दिल्ली रवाना होगें. 24 और 25 जनवरी को इन्हें दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद 26 जनवरी योग का प्रदर्शन करेगें. बताते चलें कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में योग को स्थान दिया है.
20 वर्ष पहले योग अभ्यास एवं प्रशिक्षण किया था शुरू
सुषमा सुमन ने झुमरी तिलैया के गायत्री शक्तिपीठ में हरिद्वार से आए योग प्रशिक्षक एवं झुमरी तिलैया के स्व समरजीत दास से योग का प्रशिक्षण लिया और बाबा रामदेव के योग से प्रेरित होकर दिसंबर 2004 में गांधी स्कूल रोड में सात-आठ लोगों को योग का प्रशिक्षण देना अपने पति योगी प्रदीप सुमन के साथ शुरू किया था. उसके बाद जयनगर प्रखंड के घंघरी में प्रशिक्षण दिया. झुमरी तिलैया शहर में स्कूल स्तर पर पहली बार सीडी स्कूल में प्रशिक्षण देना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने देव संस्कृति विधालय हरिद्वार में योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया और बाबा रामदेव से भी सम्मानित हुए.
भोजन की तरह शरीर के योग भी जरुरी
सुषमा सुमन ने कहा कि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में तेजी से लोग रोग से ग्रसित हो रहे हैं. शारीरिक श्रम का कम होना, खान-पान में बदलाव,तनाव का बढ़ना सहित मधूमेह, थाइराइड, ब्लडप्रेशर,कैंसर, हृदयरोग आदि बिमारियों की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं. ऐसे में योग स्वस्थ शरीर के लिए सहायक है. कुछ घंटे योग और ध्यान कर कई बिमारियों को दूर कर सकते हैं. उन्होंने योग को दिल्ली की परेड में शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री को बधाई दी. और कहा कि करें योग रहे निरोग का नारा जनजन तक पहूंचेगा.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 18:59 IST