गढ़ीबाजना थाना प्रभारी मुकेश गुर्जर ने बताया कि गांव जैसोरा निवासी लक्ष्मण शर्मा पुत्र भगवान दास 10 अगस्त की रात करीब 8.40 बजे अपने पड़ोसी युवक लवकुश पुत्र देवेंद्र के साथ बाइक से जगनेर (यूपी) से अपने गांव जैसोरा आ रहा था। रास्ते में मूसेपुरा मोड़ के पास पीछे से एक दूसरी बाइक पर तीन बदमाश आए और उनकी बाइक को रुकवा लिया। बदमाश अवैध कट्टा दिखाकर जान से मारने का भय दिखाकर उनकी बाइक, दोनों के मोबाइल, 10 हजार की नकदी और आधार कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड आदि दस्तावेज रखा पर्स लूटकर बसेड़ी (धौलपुर) की तरफ भाग गए।
Source link