गड्ढे में युवक को दफनाया फिर वापस निकाला जिंदा! VIDEO देख रह जाएंगे दंग

अनूप पासवान/कोरबाः कोरबा जिले के ग्राम पहंदा में दो दिवसीय आयोजित बाबा गुरुघासीदास जयंति समारोह में कई तरह की तस्वीर देखने को मिली. आयोजन के दौरान पंथी नृत्य दलों द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई. आयोजन के दौरान एक युवक ने मौके पर ऐसा समां बांधा की देखने वालों की नजर उसकी प्रस्तुती से नहीं हट रही थी.

सक्ती जिले के ग्राम सेंद्री निवासी सत्येंद्र सोनवानी ने बाबा गुरुघासी दास जी के चमत्कारों का सजीव चित्रण किया. ऐसा कहा जाता है,कि बाबा मौत के आगोश में समा जाने वाले को भी जिंदा कर देते थे, ऐसा ही कुछ सत्येंद्र सोनवानी ने भी किया. नुक्कड़ नाटक में उसे गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया गया. युवक कई मिनटों तक जमीन के भीतर ही रहा दफन रहा फिर उस उसे बाहर निकाला गया. युवक द्वारा किए गए इस नुक्कड़ नाटक की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई.

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समाज मे एकता लाती है और सभी को जोड़ कर रखती है. इस तरह का आयोजन गांव वाले के सहयोग से प्रत्येक वर्ष किया जाता है.

धर्मेंद्र की नातिन की संगीत में ‘एनिमल’ का चढ़ा खुमार, ‘जमाल कुटु…’ पर बावले होकर सनी संग नाचे बॉबी देओल

दो दिवसीय बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में पंथी नित्य, पंथी गीत का आयोजन रखा गया था, जहां कार्यक्रम से पहले भव्य शोभायात्रा निकाला गया.

Tags: Ajab Gajab, Chhattisgarh news, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *