गठबंधन टूटने के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे अमित शाह-नीतीश कुमार, जानें किन मसलों पर होगी बात

पटना. गठबंधन टूटने के बाद पटना में रविवार को पहली बार अमित शाह और नीतीश कुमार एक साथ एक मंच पर बैठेंगे और कई मुद्दों पर बात करेंगे. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल रविवार को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

इसी बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हो रहे हैं. बैठक में बंगाल, उड़ीसा और झारखंड के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल होना था लेकिन वो बैठक में नहीं शामिल हो रहे हैं. उनकी जगह उन राज्यों के वित्त मंत्री और प्रतिनिधि मंडल शामिल हो रहा है. जाहिर है बैठक तो उन राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है ही जो शामिल हो रहे हैं लेकिन सबसे ज़्यादा निगाहें बिहार की टिकी हुई क्योंकि अमित शाह और नीतीश कुमार जब बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों में आमने-सामने होंगे तो नजरें दोनों पर ही टिकी हुई रहेंगी.

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा जो इस बैठक में नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी के साथ शामिल होंगे बताते हैं कि बैठक बेहद महत्वपूर्ण है और बैठक में बिहार से भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठेंगे. बिहार के लिए जो दो तीन महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जैसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा, जिसकी बात नीतीश जी हमेशा उठाते रहे है वो उठेगा ही. इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक बात होती है तो बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा नेपाल में हाई डैम बनाने की मांग का है जिसकी मांग भी बिहार लंबे समय से कर रहा है.

नेपाल में हाई डैम बनता है तब बिहार के कई जिलो में बाढ़ से राहत मिलेगी. इस मुद्दे को भी हम उठाने वाले हैं. इसके अलावा भी बिहार के हित के लिए जो मुद्दे होंगे वो उठाए जाएंगे. बहरहाल इन तमाम मुद्दों के साथ-साथ नजरे अमित शाह और नीतीश कुमार के बॉडी लैंग्वेज पर भी होंगी कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात किस तरीके का और कैसा रहता है.

मालूम हो कि बिहार में जब बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा था उसके बाद बीजेपी नीतीश कुमार से बेहद नाराज थी. उसकी नाराजगी को इसी से समझा जा सकता है कि जब गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे, तब उन्होंने सार्वजनिक मंच से एलान किया था कि अब बीजेपी का दरवाजा नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हो गया है. तब से लेकर अभी तक इन दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई थी.

Tags: Amit shah, Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *