गजब: शनिदेव को बना दिया बिजनेस पार्टनर, बढ़ गया मुनाफा! अब हिस्सा देने पहुंचे

दीपक पाण्डेय/खरगोन. देश में शनिदेव के कई सारे मंदिर हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन में एक अनोखा मंदिर है. यहां भक्त बकायदा संकल्प पत्र भरकर भगवान के चरणों में अर्पण करते हैं और अपने कारोबार में शनिदेव को पार्टनर बनाते हैं. माना जाता है कि भगवान को पार्टनर बनाने से कारोबार में वृद्धि होती है. अबतक 1500 से ज्यादा भक्त शनिदेव को अपना बिजनेस पार्टनर चुके हैं.

दरअसल, यह मंदिर खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 70 Km दूर सनावद के पास मोरघडी में श्री सिद्ध शनि गजानन शक्तिपीठ के रूप में मौजूद है. मंदिर करीब 21 वर्ष पुराना है. यहां भगवान की प्रतिमा नहीं है. शनि सिगनापुर की तर्ज पर शीला के रूप में खुले आसमान के नीचे भगवान विराजित हैं.

शनिदेव को देते हैं प्रॉफिट का हिस्सा
मंदिर के पुजारी पंडित संदीप बर्वे ने बताया कि यहां अनेक लोगों ने शनिदेव को बिजनेस पार्टनर बनाकर रखा है. इसलिए क्षेत्र में इन्हें पार्टनर शनिदेव भी कहते हैं. अलग अलग प्रकार की कामनाएं रखते हुए भगवान के दर पर लोग आते हैं. बिजनेस में प्रॉफिट का अंश भगवान को अर्पित करते हैं.

पार्टनरशिप के लिए भरते हैं संकल्प पत्र
मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लोग यहां आते हैं और अपने कारोबार में उन्नति के लिए भगवान को बिजनेस पार्टनर बनाते हैं. अबतक 1500 से 1600 भक्तों ने शनिदेव को पार्टनरशिप दी है. इसके लिए विधिवत एक संकल्प पत्र भरते हैं. जिसमें भगवान को सहभागिता देते हैं. संकल्प पत्र में लिखते हैं कि भगवान आज से इस बिजनेस को आपके हवाले कर रहे हैं. बिसनेस में आप और हम पार्टनर रहेंगे.

कोर्ट-कचहरी से मिलेगा छुटकारा
पुजारी ने बताया कि भगवान शनिदेव नाड़ी तंत्र और न्याय के देवता भी माने जाते हैं. न्याय उन्हें अति प्रिय होता है. इसलिए कोर्ट, कचहरी से जुड़े विवादित मामलों में छुटकारा पाने के लिए लोग यहां आते है. साथ ही स्वास्थ्य लाभ के लिए भी बड़ी संख्या में लोग भगवान के पास आस लिए आते हैं. यहां पूजन और दान करने से जितने भी विवाद हैं, उनमें सफलता मिलती है. कारोबार में प्रतिद्वदियों पर विजय की प्राप्ति होती है.

Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Shanidev

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *