गजब! वर्दी छोड़…भगवा पहन सड़क पर निकला थानेदार, ध्वज-त्रिशूल लेकर की ड्यूटी

मोहित भावसार/शाजापुर. अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश भगवामय नजर आ रहा है. एक और इस आयोजन में आम से लेकर खास तक राम की भक्ति में ओतप्रोत है तो वहीं दूसरी और शाजापुर जिले के मक्सी के थाना प्रभारी को भी भगवा का रंग भा गया. थानेदार साहब ने भगवा वस्त्र पहनकर अपनी ड्यूटी दी. खास बात तो यह रही कि आज थानेदार साहब के पास ड्यूटी के दौरान ना तो डंडा था ना ही अपनी रिवॉल्वर! आज उनके हाथ में था तो बस त्रिशूल और भगवा ध्वज !

जी हां, थानेदार साहब ने अपने हाथों में त्रिशूल और भगवा ध्वज लेकर पूरा मक्सी का नगर भ्रमण किया. पुलिस के अन्य जवान भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले. एक और  जहां अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय है, तो वहीं दूसरी और थाना प्रभारी ने भगवा वस्त्र धारण कर शहर में सुरक्षा व्यवस्था संभाली.

खाकी छोड़…पहना भगवा
रोजाना खाकी पहनने वाले पुलिस अधिकारी आज भगवा वस्त्र में नजर आए. थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल अपने एक हाथ में भगवा ध्वज और दूसरे हाथ में त्रिशूल लेकर पैदल मक्सी नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था संभालते नजर आए. साधू की वेशभूषा में वे आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे. उनके साथ पुलिस के जवान और नगरवासी भी चल रहे थे.

बता दें कि श्री पटेल रामलला की घर वापसी पर झूम भी रहे हैं. जानकारी देते हुवे थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में सारे धार्मिक आयोजन शांति पूर्ण ढंग सम्पन्न हुए. शहर में भंडारों का भी आयोजन हुआ. शहर में दो-तीन स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन था, इसलिए पंडित जी की सलाह पर भगवा वस्त्र धारण कर आयोजन में भी शामिल हुआ.

Tags: Indore news. MP news, Latest hindi news, Local18, Mp news, Ram Mandir

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *