हरिकांत शर्मा/आगराः अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम के गर्भ गृह में विराजमान होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. देश भर से भगवान प्रभु श्री राम के भक्त अलग-अलग चीज अर्पित करने के लिए अयोध्या भेज रहे हैं. आगरा से मां जानकी की पायल, 56 प्रकार का पेठा और सबसे खास विश्व में पहली बार मिठाई से बनाई गदा भगवान राम को अर्पित की जाएगी. यह गदा काजू, बादाम, पिस्ता, केसर और मिठाइयों से बनी है. इसका वजन 10 किलोग्राम है.
बृज रसायन ग्रुप ने यह 10 किलो ड्राई फ्रूट्स से गदा बनवाई है. ऑनर उमेश गुप्ता और तुषार गुप्ता ने बताया कि सभी लोग आराध्य भगवान प्रभु श्री राम के लिए कुछ न कुछ अर्पित कर रहे हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम भी कुछ भगवान को अर्पित करें. यहीं से उनके दिमाग में आया कि क्यों न अपनी मिठाइयों से ऐसा अनोखी गदा बनाई जाए, जोकि केसरी नंदन की शोभा बढ़ाए. इसमें हमने काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट जावित्री जायफल आदि का इस्तेमाल किया है. साथ ही बताया कि सबसे पहले हमने काजू भिगोकर उसका पेस्ट तैयार किया. उसे पेस्ट को खांड में मिलाकर पीतल की गदा के ऊपर परत बनाई है. फिर तमाम ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों से उसे सजाया है.
विश्व में पहली बार बनी मिठाइयों की गदा!
बृज रसायन ग्रुप के ओनर तुषार गुप्ता का दावा है कि केसरी नंदन भगवान प्रभु श्री राम को अर्पित की जाने वाली यह गदा दुनिया की मिठाइयों से बनी गदा है. अयोध्या पहुंचकर भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर में अर्पित किया जाएगा. गर्व की बात है कि अयोध्या धाम के निवासी गदा पर लगी मिठाइयों को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करेंगे.
.
Tags: Agra news, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 10:06 IST