कैथल . यहां के हुडा सैक्टर 19 में 8 मार्च को दिनदहाड़े लाखों रुपए की नकदी व आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले में 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक चोर हरियाणा का है और दूसरा पंजाब का रहने वाला है. आरोपियों के कब्जे से मुक्तसर कोर्ट की फर्जी मोहर के साथ-साथ स्वीफ्ट गाड़ी, फर्जी आर.सी., गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेंटे, 2 तोले सोना भी बरामद किया गया है.
एसपी उपासना यादव ने बताया कि जब आरोपी जोधपुर जेल में बंद थे; तब इनकी मुलाकात हुई थी और यहीं आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बारे में प्लानिंग बनाई थी. ये चोर कोई छोटे-मोटे चोर नहीं, बल्कि बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. इनके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. उपासना यादव ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत हुए पकड़े गए चोरों के बारे में जानकारी दी.
आधे घंटे में ही कर डाली थी चोरी, लाखों की नकदी सहित सोना ले गए थे
हुड्डा सेक्टर 19 निवासी हरदीप की शिकायत अनुसार 8 मार्च की दोपहर जब वह अपने परिवार सहित शिव मंदिर में गया हुआ था. करीब आधे घंटे बाद घर वापस आये तो मेन गेट का ताला खुला हुआ था. घर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 15 तोले सोना, 2.5 लाख नकदी, उसकी पत्नी का पर्स चुरा ले गए थे. इस बारे थाना सिविल लाइन कैथल में मामला दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे.
कई राज्यों की फर्जी नंबर प्लेट रखते थे कार में
इस पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश की अगुवाई में एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा शुक्रवार को नरवाना से आरोपी मंदीप उर्फ मैंडी पुत्र रघबीर सिह निवासी नरवाना जिला जींद, सुखमेन्द्र पुत्र सुरत सिहं निवासी गार्डन कॉलोनी श्री मुक्तसर साहिब पंजाब को काबू कर लिया गया. एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक गाडी स्विफ्ट डिजायर सिल्वर रंग, 2 तोले सोना, काफी मात्रा में अलग -2 राज्यों से जारी गाड़ियों की नम्बर प्लेट व फर्जी आर .सी , मुक्तसर ( पंजाब ) कोर्ट की कई फर्जी स्टैम्प बरामद की गई.
मास्टरमाइंड फरार, कई जेलों में रह चुका है बंद
एसपी ने बताया कि आरोपियों के अतिरिक्त उपरोक्त घटना क्रम को अंजाम देने वाला इनका एक सह आरोपी की गिरफ्तारी अभी पेंडिंग है. जो सुखमेन्द्र तीनों में मुख्य आरोपी है जो घटना का मास्टर माईंड है. वह पूर्व में काफी आपराधिक मामलों में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की विभिन्न जेलों में बंद रहा है. घटना क्रम को अंजाम देते वक्त आरोपीगण घटना में प्रयोग अपनी स्विफ्ट गाडी पर सेम कलर मॉडल की गाडी की फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते थे ताकि कहीं सीसीटीवी फुटेज में नम्बर आने पर पुलिस गलत नम्बर की गाडी के पीछे भागे.
पुलिस को गुमराह करने साथ रखते थे फर्जी दस्तावेज
घटना के समय एक आरोपी गाड़ी में रहता तथा अन्य मकान का ताला तोड़कर मकान के अन्दर घुसते थे. घटना के समय आरोपी अपने पास देशी पिस्तौल भी रखते थे ताकि जरुरत पड़ने पर इसका प्रयोग किया जा सके. कोर्ट की फर्जी स्टैम्पों का प्रयोग फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने में किया जाता था. ताकि फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी आरसी वाली गाड़ी की पुलिस चेकिंग के दौरान इसका प्रयोग किया जा सके.

पॉश एरिया में ताला लगे मकानों को करते थे टारगेट
आरोपी अक्सर पॉश एरिया में उन मकानों को टारगेट करते थे जिन पर बाहर ताला लगा दिखाई पडे़. घर पर लगे तालों को तोड़ने में आरोपीगण अभयस्त हैं जिसके लिये उन्होंने अलग से लोहे की रॉड तैयार करवाई हैं. आरोपियों द्वारा इसके अलावा फतेहाबाद में भी इसी प्रकार की वारदात करने की बात को स्वीकार किया है. दोनों आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए जाएंगे, इनसे पूछताछ की जा रही है.
.
Tags: Big crime, Bizarre news, Gold theft, Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana police, Hindi news, Hindi news india, Hindi news live, Hindi samachar, Shocking news, Today hindi news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 21:18 IST