12वीं बाद अगर सरकारी नौकरी मिल जाए तो क्या कहने. वह भी केंद्र सरकार की नौकरी, जिसमें सैलरी के साथ साथ सुख सुविधाएं पूरी मिले, तो भारतीय वायु सेना एक ऐसा ही मौका लेकर आया है. जी हां, भारतीय वायुसेना यानि एयरफोर्स में अग्निवीर वायु बनने का मौका है खास बात यह है कि अगर आप 12वीं पास हैं तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कब शुरू होंगे आवेदन
एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो इसी महीने की 17 तारीख यानि 17 जनवरी से शुरू हो रही है. अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme)के तहत होने वाली इन भर्तियों के लिए आवेदन 17 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक चलेंगे. ऐसे में जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हों वह इसी अवधि में आवेदन कर लें. आवेदन से पहले अभ्यर्थी इसकी पूरी जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर देख लें इसके अलावा अग्निपथ वायु की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर भी विजिट कर लें. बताते चलें कि इसमें लड़के लड़कियां दोनों अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 17 मार्च 2024 को होगी.
कितनी लगेगी फीस
अग्निवीर वायु के पदों पर 17 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे, इस दौरान अभ्यर्थियों को कुछ फीस भी देनी होगी. ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदन करने वालों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 550 रुपए देने होंगे. यह फीस सबसे के लिए समान होगी, यानि जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी सभी को इतने रुपए का भुगतान करना होगा.
कौन कर सकेगा अप्लाई
भारतीय वायुसेना के अग्निवीर वायु के पदों पर आवेदन की पहली शर्त है 12वीं पास होना. अभ्यर्थी का किसी बोर्ड से 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश आदि होना चाहिए या इंजीनियरिंग में दो साल का डिप्लोमा कोर्स होनाा चाहिए.
उम्र की बात करें तो अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2004 और 02 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए. इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 17.5 साल और अधिकतम 21 साल तक निर्धारित की गई है. इसके अलावा लड़के लड़कियां दोनों का अविवाहित होना जरूरी है. साथ ही उन्हें यह अंडरटेकिंग देना होगा कि वह चार साल तक विवाह नहीं करेंगे. अगर इस अविध में कोई शादी कर लेता है तो उसे सेवा से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
कितनी होनी चाहिए हाइट
भारतीय वायुसेना के अग्निवीर वायु की नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों की हाइट भी तय है, इसमें पुरुषों की हाइट 152.5 सेमी होनी चाहिए, वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए यह हाइट 152 सेमी तय की गई है. हालांकि नॉर्थ इस्ट और उत्तराखंड की महिला अभ्यर्थियों की हाइट 147 सेमी रखी गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी
अग्निवीर वायु के पदों पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को पहले साल 30000 रुपये महीने की सैल्री मिलेगी, जिसमें से 70% राशि यानि 21000 उन्हें इनहैंड मिलेगी वहीं 30% राशि यानि 9000 रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड के रूप में जमा होंगे. इसी तरह दूसरे साल 33000 रुपये सैलरी मिलेगी, जो कटने के बाद इनहैंड 23100 रुपये होगी. तीसरे साल में सैलरी 36500 रुपये हो जाएगी, जो इनहैंड के रूप में 25500 मिलेगी. चौथे साल में अग्निवीर वायु की सैलरी 40000 हो जाएगी, इसमें से इनहैंड 28000 रुपये मिलेगी, 12000 रुपये महीने अग्निवीर कॉर्प्स फंड रूप में जमा होंगे. आखिरी में चार साल बाद सेवा निधि पैकेज के रूप में 10.04 लाख रूपए मिलेंगे.
.
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Army Bharti, Govt Jobs, Indian Airforce, Indian army, Jobs news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 13:02 IST