गजब का हर्बल गार्डन; 10 रुपये में आंवला, नारियल, करेले, लौकी का जूस, साथ में योग और एक्यूप्रेशर भी

मोहित भावसार/शाजापुर: भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को फिट रखना एक महंगा शौक हो गया है. इसके लिए लोग महंगे से महंगे जिम में जाते हैं. कई तरह के हेल्थ प्रोडक्ट्स लेते हैं. अगर कोई फ्रूट या वेजिटेबल जूस रोज पिए तो उसे भी मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. लेकिन, शाजापुर में एक हर्बल गार्डन है, जहां लोगों को आज भी सिर्फ 10 रुपये में जूस मिल रहा है. गायत्री शक्तिपीठ द्वारा इसकी शुरुआत की गई है.

गरासिया घाट पर है यह गार्डन
हर्बल गार्डन शाजापुर के स्थानीय हाट मैदान स्थित गरासिया घाट पर है. इस हर्बल गार्डन में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा एक्यूप्रेशर ट्रैक और औषधि के पौधे लगाए गए हैं. सदस्यों का दावा है कि यहां पर जो एक्यूप्रेशर टाइल्स हैं, इस टाइल्स पर चलने से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है. यह एक्यूप्रेशर ट्रैक गार्डन के चारों ओर बनाया गया है. हर्बल गार्डन में खास बात ये है कि यहां जो पौधे हैं, वे सब ग्रह-नक्षत्र और राशियों के अनुसार हैं. यह पौधे यहां पर घूमने वाले लोगों के स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने में सहायक होंगे.

हर्बल गार्डन में मात्र 10 रुपये में ज्यूस
चीलर नदी के किनारे स्थित इस हर्बल गार्डन में स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जूस सेंटर भी है. यहां पर आने वाले लोगों को मात्र 10 रुपये में आंवला, नारियल, करेले, लौकी, ग्वारपाठा और जवारे का जूस दिया जाता है. ट्रस्ट के हरीश शर्मा बताते हैं कि इन जूस का निर्माण हाइजेनिक पद्धति से किया जाता है, जिससे किसी को पानी से संबंधित कोई बीमारी ना हो. आप यहां मात्र 10 रुपये में बेहतर सेहत बना सकते हैं.

प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
हरीश शर्मा बताते हैं कि यहां समय-समय पर प्राकृतिक चिकित्सा का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्राकृतिक चीजें जैसे मिट्टी, पानी और हवा के माध्यम से इलाज किया जाता है. आगे बताया कि यहां प्रतिदिन प्रातः योग भी करवाया जाता है, जिसमें 12 योगासन, 8 प्राणायाम का अभ्यास कराया जाता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *