गजब का झगड़ा! शादी के बाद पति को जाना पड़ा जेल, छूट कर आया तो फिर पीछे पड़ गई पत्नी

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले के कलेक्टर कार्यालय में खूब हंगामा हुआ. यहां एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस और लोगों की सक्रियता से उचे बचा लिया गया. वह पत्नी की शिकायत करने आया था. जब उसने सच्चाई बताई तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

लोहार मंडी निवासी मो. जफर ने कहा कि प्यार करना कोई गुनाह नहीं होता. मुझे लॉकडाउन में खंडवा की एक महिला से प्यार हो गया. हमने शादी कर ली. पत्नी को महाराष्ट्र भी घुमाया. जफर ने आरोप लगाया कि अचानक पत्नी ने मेरे साथ दगा कर दिया. मेरे ऊपर दहेज प्रताड़ना का केस लगा दिया.

मुझे जेल तक जाना पड़ा. अब छूट कर आया हूं तो वह फिर पीछे पड़ गई है. जफर ने बताया कि उसकी झूठी शिकायतों से तंग आकर आज मैं कलेक्टर कार्यालय पर जनसुनवाई में शिकायत करने आया था. यहां सुनवाई न होते देख मैंने आपा खो दिया और खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने जा रहा था.

‘मैं अब जीना नहीं चाहता’
लोहार मंडी निवासी मो. जफर ने बताया कि मैंने उतावली नदी के पास रहने वाली नसरीन बानो से 3 साल पहले प्यार किया था. लॉकडाउन में प्यार आगे बढ़ा. मैंने शादी करके पत्नी को खूब घुमाया और अपने घर में रखा, लेकिन पत्नी ने मुझ पर दहेज प्रताड़ना का केस लगा दिया. अब मैं जेल काट कर आया तो पत्नी ने फिर मेरी झूठी शिकायत कर दी. ऐसे में गणपति थाने की पुलिस रात के समय मुझे उठाने के लिए घर आई. इससे मैं तंग आ गया हूं, अब जीना नहीं चाहता.

पेट्रोल लेकर पहुंचा था पीड़ित
पीड़ित जफर शिकायत के दस्तावेज के साथ ₹50 का पेट्रोल लेकर पहुंचा था. जब शिकायत का पर्चा जमा कर रहा था, तब उसको गुस्सा आ गया और उसने अपने आप पर पेट्रोल डाल लिया. यह नजारा देख हर कोई देखता रह गया. कलेक्टर कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने उसे समझाइश दी.

पुलिस कर रही जांच
पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा रही है. 2020 में भी शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें वह अब दोष मुक्त हुआ है. अभी थाना प्रभारी को जांच के निर्देश गए दिए हैं.

Tags: Husband Wife Dispute, Local18, Mp news, Suicide attempt

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *