ज्योति/पलवलः यूपी के गाजीपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार को भारत की संस्कृति को जानने का ऐसा जुनून चढ़ा कि वह अपने कदमों को रोक नहीं पाए और घर से एक साइकिल पर भारत भ्रमण करने के लिए निकल गए. प्रदीप की उम्र महज 21 वर्ष है. हाल ही में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया.
भारत की संस्कृति को जानने के लिए वह साइकिल पर सवार होकर 21 राज्यों में गए और 47 हजार किलोमीटर का सफर किया. प्रदीप ने बताया कि वह जिस भी राज्य में जाते हैं, वहां पर पौधे लगाते हैं. क्योंकि उनका उद्देश्य है कि भारत हरा भरा रहे. उनका सपना है कि वह पूरे भारत में एक लाख पेड़ लगाएं. वह 23 हजार पेड़ लगा चुके हैं.
लोगों का मिला प्यार
प्रदीप ने बताया कि वह 21 राज्य घूमने के बाद पलवल पहुंचे हैं. 21 राज्यों में जो देखा और सीखा वह बहुत ही प्रभावशाली रहा. क्योंकि वह जहां भी रुके वहां पर भाषा, खान-पान वेशभूषाएं विपरीत देखने को मिलीं. लेकिन, उनके लिए लोगों का प्यार , सम्मान था. वह जिस भी राज्य में रुकते हैं, वहां पर स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति के प्रति एवं पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हैं.
माउंट एवरेस्ट करेंगे फतेह
प्रदीप ने बताया कि वह यहीं रुकने वाले नहीं हैं. वह 47 हजार किलोमीटर साइकिल से यात्रा कर चुके हैं. इसके बाद उनका सपना माउंट क्लीम मंजारो जो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है, वहां भारत का झंडा फहराना है. 2026 तक माउंट एवरेस्ट चढ़ने का प्लान है. वह चाहते हैं कि प्लास्टिक फ्री माउंट एवरेस्ट बने. वह माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके हैं. इंजरी होने के बाद प्रदीप हॉस्पिटलाइज हुए. करीब 3 साल तक बेड रेस्ट रहा. उसके बाद डॉक्टर ने साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग के लिए मना किया था. लेकिन प्रदीप का जुनून इस कदर सिर चढ़ा कि बेड पर पड़े-पड़े उनके सपने उन्हें तंग करने लगे. उनसे रहा नहीं गया और धीरे-धीरे उन्होंने साइकलिंग शुरू कर दी.
.
Tags: Haryana news, Local18, Palwal news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 15:17 IST