गजब कर दो तुमने बिटिया; 10 साल की बच्ची ने ऐसा गाया भजन… तंबूरा वालों ने जोड़े हाथ

अर्पित बड़कुल/दमोह: मध्यप्रदेश के बुंदेली लोक गीतों की लोकप्रियता के लोग कायल हैं. लेकिन, दमोह की एक नन्ही परी का अंदाज इन दिनों गजब कर रहा है. दरअसल, एक दिन तंबूरा वाले तेंदूखेड़ा के वार्ड नंबर 11 में सुबह-सुबह आ गए और हरि कीर्तन करने लगे. कीर्तन सुनगर 10 वर्षीय दुर्गेश दौड़ी चली आई. फिर उसे तंबूरा वालों के साथ सो भजन गाया तो उसे सुन लोग कायल हो गए.

जिला मुख्यालय से 56 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा के वार्ड नं 11 की दुर्गेश सेन का तमूरा भजन “गजब कर दो काय राधा तुमने गजब कर दो” की लोकप्रियता क्षेत्र के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बढ़ रही है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचाते हुए जमकर वायरल हो रहा है. दुर्गेश ने बताया कि उसके पिता राकेश की एक छोटी सी दुकान है और उसे गाने का बहुत शौक है. ये भजन उसने तंबूरा वालों से सीखा है.

लय में लय मिला कर गाया
दरअसल, बुंदेलखंड में अतिप्राचीन परंपरा का निर्वहन करने वाले वासदेवा समुदाय के लोग बुंदेली राग पर हरि कीर्तन करते हुए शहर की गलियों में एक-एक घर के दरवाजे पर खड़े होकर ब्रम्हा मुहूर्त में लोगों की नींद तोड़ते हुए अपने मीठे भजन से उनके दिन की शुरुआत करते हैं. कुछ ऐसा ही उस दिन हुआ जब सुबह-सुबह गुड्डू और वकील वासदेव की जोड़ी अपने स्थानीय वाद्य यंत्रों से मधुर धुन निकालते हुए चले जा रहे थे. जिसे सुनकर यह नन्ही परी दौड़ी चली आई और तमूरा भजन गायकों के साथ लय में लय मिलाते हुए खुद का भजन “गजब कर दो काय राधा तुमने गजब कर दो” गाने लगी. जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए.

पारंपरिक वेशभूषा लुभा लेती है लोगों का दिल
बुंदेली राग गीतों का गायन करने वाले वासदेव समुदाय के लोगों का पहनावा जस का तस बना हुआ है. ये लोग धोती, कुर्ता और हाथों में तमूरा, तारे लेकर ही सालों से गायन करते आ रहे हैं. जिसे सुनने के लिए लोग सुबह जल्दी उठकर एक दूसरे के घर के नजदीक जमा हो जाते हैं.

Tags: Bundelkhand, Damoh News, Latest viral video, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *