रिपोर्ट – शशिकांत ओझा
पलामू. देशभर में 85 हजार करोड़ रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 12 मार्च को किया. इन परियोजनाओं में पलामू जिले के भी कई प्रोजेक्ट्स शामिल थे, जिनका प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. पतरातु से सोननगर तीसरी रेल लाइन के साथ चियांकी से गढ़वा रोड तक के बीच तैयार तीसरी लाइन का उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ.
पलामू जिले के चियांकी से गढ़वा रोड के बीच 450 करोड़ की लागत से तीसरी रेल लाइन बनाई गई है. इधर 4000 हजार करोड़ की लागत से पतरातू से डेहरी ऑन सोन तक की तीसरी लाइन भी तैयार हुई, जिसका उद्घाटन किया गया. पीएम मोदी ने जिस समय इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उस समय डाल्टनगंज स्टेशन पर पलामू के सांसद बीडी राम, विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी भी मौजूद रहे. इस मौके पर स्टेशन पर मौजूद रेलयात्री शुभम ने लोकल18 से बातचीत में कहा कि तीसरी रेल लाइन के उद्घाटन से अब पैसेंजर ट्रेनों के चलने में देरी नहीं होगी. इससे जिले के ग्रामीण इलाकों के रेलयात्रियों को सुविधा होगी.
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल खुला
इस मौके पर डाल्टनगंज स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का भी सांसद ने उद्घाटन किया. इस स्टॉल पर पलामू जिले के शिल्पकारों और ग्रामीण व्यवसायियों को अपने सामान बेचने का मौका मिलेगा.
स्टाल संचालक शंकर कुमार ने लोकल18 को बताया कि उनके पास 1 रुपए से लेकर 50 रुपए तक के मिट्टी के ग्लास, 70 रुपए में मिट्टी का तवा, मिट्टी की गगरी, 150 रुपए में मिट्टी के हॉटपॉट जैसे कई सामान हैं. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर स्थान मिलने से अब हमारे सामान भी राज्य से बाहर जा सकेंगे. आपको बता दें कि स्टेशन पर इस स्टॉल पर लोकल प्रोडक्ट बेचने के लिए 15 दिनों का किराया 500 रुपए है. किसी भी व्यवसायी को एक बार में 15 दिनों के लिए स्टॉल पर सामान बेचने का मौका मिलेगा.
.
Tags: Indian Railway news, Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 19:11 IST