04

देश के टॉप 10 एक्सप्रेसवे में से चार यूपी में हैं. गंगा एक्सप्रेसवे इस सूची में पांचवां स्थान पाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे 12 जिलों मेरठ, हापुड़, ज्योतिबाफुले नगर, संभल, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज को जोड़ेगा. एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में एनएच 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास खत्म होगा और यूपी के 518 गांवों से होकर गुजरेगा. इतना ही नहीं, इमरजेंसी में बड़े विमानों को उतारने के लिए शाहजहांपुर में 3.50 किलोमीटर लंबा हवाई पट्टी बनाई जाएगी.